भारत बनाम जर्मनी
– फोटो : ट्विटर @TheHockeyIndia
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोनाकाल में 12 माह बाद भारतीय हॉकी टीम ने पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में धमाकेदार वापसी की है। पुरुष टीम ने मेजबान जर्मनी को 6-1 से रौंदते हुए चार मैच के यूरोप टूर की जबरदस्त शुरुआत की। क्रेफेल्ड में रविवार को खेले गए इस मैच के पहले क्वार्टर तक दोनों टीम 1-1 से बराबर थी, लेकिन अगले तीन क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच गोल दाग दिए।
नीलकांता शर्मा ने 13वें मिनट में शुरुआत की, जिसके बाद विवेक सागर प्रसाद ने (27′, 28′), ललित कुमार उपाध्याय (41′), आकाशदीप सिंह (42′) और हरमनप्रीत सिंह (47′) ने जर्मनी के डिफेंस की बखिया उधेड़ दी। यह साल 2021 में भारत की पहली जीत भी है।
मैच के बाद भारतीय गोलकीपर और कप्तान श्रीजेश ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। लंबे अंतराल के बाद एक जबरदस्त विजय मिली। कोच की बातों ने टीम में जोश भरा। यह वही जर्मन दल है जो FIH हॉकी प्रो लीग खेलेगी, और मुझे लगता है कि हम विरोधियों के खिलाफ बेहतरीन खेले। एक यूनिट के रूप में सभी सालभर बाद टर्फ पर उतर रहे थे। हमने काफी तैयारियां की थी, जिसे मैदान पर जाकर उतार दिया।
दूसरी ओर भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि पहले मैच की तुलना में आज भारत का प्रदर्शन बेहतर था, जहां उसे शनिवार को 0-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बहरहाल, दूसरे मैच में जर्मनी के लिए एकमात्र गोल एमिली वोर्टमन ने किया, उन्होंने 24वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति को भेदा। अब चार मैचों की सीरीज में जर्मनी के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
कोरोनाकाल में 12 माह बाद भारतीय हॉकी टीम ने पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में धमाकेदार वापसी की है। पुरुष टीम ने मेजबान जर्मनी को 6-1 से रौंदते हुए चार मैच के यूरोप टूर की जबरदस्त शुरुआत की। क्रेफेल्ड में रविवार को खेले गए इस मैच के पहले क्वार्टर तक दोनों टीम 1-1 से बराबर थी, लेकिन अगले तीन क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच गोल दाग दिए।
नीलकांता शर्मा ने 13वें मिनट में शुरुआत की, जिसके बाद विवेक सागर प्रसाद ने (27′, 28′), ललित कुमार उपाध्याय (41′), आकाशदीप सिंह (42′) और हरमनप्रीत सिंह (47′) ने जर्मनी के डिफेंस की बखिया उधेड़ दी। यह साल 2021 में भारत की पहली जीत भी है।
मैच के बाद भारतीय गोलकीपर और कप्तान श्रीजेश ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। लंबे अंतराल के बाद एक जबरदस्त विजय मिली। कोच की बातों ने टीम में जोश भरा। यह वही जर्मन दल है जो FIH हॉकी प्रो लीग खेलेगी, और मुझे लगता है कि हम विरोधियों के खिलाफ बेहतरीन खेले। एक यूनिट के रूप में सभी सालभर बाद टर्फ पर उतर रहे थे। हमने काफी तैयारियां की थी, जिसे मैदान पर जाकर उतार दिया।
महिलाओं की लगातार दूसरी हार
दूसरी ओर भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि पहले मैच की तुलना में आज भारत का प्रदर्शन बेहतर था, जहां उसे शनिवार को 0-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बहरहाल, दूसरे मैच में जर्मनी के लिए एकमात्र गोल एमिली वोर्टमन ने किया, उन्होंने 24वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति को भेदा। अब चार मैचों की सीरीज में जर्मनी के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
पुरस्कारों का विलय नहीं चाहता खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड मिलाकर एक करने को कहा
-
मन की बात में बोले पीएम मोदी, खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री की जरूरत
-
एक साल बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं