वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Updated Mon, 02 Nov 2020 08:39 AM IST
प्रिंस जॉर्ज के साथ प्रिंस विलियम (फाइल फोटो)
– फोटो : Social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Britain’s Prince William (file pic) contracted #COVID19 in April at a similar time to his father Prince Charles, British media reported on Sunday, citing Kensington Palace sources. He kept his diagnosis a secret as he didn’t want to alarm the country, newspaper reported: Reuters pic.twitter.com/y5EkCzxPjD
— ANI (@ANI) November 2, 2020
अखबार के अनुसार, विलियम ने अपने टेलीफोन और वीडियो कार्य करना जारी रखा और एक पर्यवेक्षक को बताया कि वह किसी को चिंता में नहीं डालना चाहते। विलियम ने कहा कि वे अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात किसी को नहीं बताना चाहते क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण चीजें चल रही हैं और मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता।
अखबार ने बताया कि ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज का इलाज महल के डॉक्टर्स ने किया और इस दौरान उन्होंने सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परिवार को अनमेर हॉल में आइसोलेट कर दिया था। यहां विलियम ने अप्रैल के महीने में 14 टेलिफोन और वीडियो कॉल किए।
बता दें कि विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद क्वारंटीन कर दिया गया था। 14 दिनों के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वायरस से ठीक होने के बाद चार्ल्स ने बताया था कि इसके चलते उनकी स्वाद और सूंघने की शक्ति चली गई थी।
