एजेंसी, लंदन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 18 Sep 2021 07:10 AM IST
सार
14 वर्षीय स्कूली छात्रा विनीशा उमाशंकर के हर दिन लाखों कपड़ों की इस्तरी करने की क्षमता वाले सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट आयरन ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जगह बनाई। वहीं, विद्युत मोहन की ओर से इसी श्रेणी में फसल के अवशेषों को जैव-उत्पादों में परिवर्तित करने वाली तकनीक ने भी इसमें जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
विनीशा उमाशंकर और विद्युत मोहन का तकनीक मॉडल
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
दोनों विजेताओं ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जीता पुरस्कार
विनीशा के हर दिन लाखों कपड़ों की इस्तरी करने की क्षमता वाले सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट आयरन ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जगह बनाई। वहीं, विद्युत मोहन की ओर से इसी श्रेणी में फसल के अवशेषों को जैव-उत्पादों में परिवर्तित करने वाली तकनीक को स्थान दिया गया।