videsh

ब्रिटेन : अर्थशॉट पुरस्कार के लिए 15 फाइनलिस्टों में दो भारतीय भी शामिल, क्लीन अवर एयर श्रेणी में जीता पुरस्कार

एजेंसी, लंदन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 18 Sep 2021 07:10 AM IST

सार

14 वर्षीय स्कूली छात्रा विनीशा उमाशंकर के हर दिन लाखों कपड़ों की इस्तरी करने की क्षमता वाले सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट आयरन ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जगह बनाई। वहीं, विद्युत मोहन की ओर से इसी श्रेणी में फसल के अवशेषों को जैव-उत्पादों में परिवर्तित करने वाली तकनीक ने भी इसमें जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
 

विनीशा उमाशंकर और विद्युत मोहन का तकनीक मॉडल
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

विस्तार

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की ओर से शुरू किए गए पहले अर्थशॉट पुरस्कार के लिए दुनिया भर के सैकड़ों नामांकनों में से 15 फाइनलिस्टों में नामित किया गया है। जिसमें दो फाइनलिस्टों को भारत से चुना गया है। इसमें पहला नाम तमिलनाडु की एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा विनीशा उमाशंकर की सौर ऊर्जा से चलने वाली इस्तरी और दूसरा नाम दिल्ली के उद्यमी विद्युत मोहन की कृषि अपशिष्ट प्रबंधन तकतीक के लिए शामिल किया गया है। 

दोनों विजेताओं ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जीता पुरस्कार

विनीशा के हर दिन लाखों कपड़ों की इस्तरी करने की क्षमता वाले सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट आयरन ने ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी में जगह बनाई। वहीं, विद्युत मोहन की ओर से इसी श्रेणी में फसल के अवशेषों को जैव-उत्पादों में परिवर्तित करने वाली तकनीक को स्थान दिया गया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

चीनी दबाव: विश्व बैंक रिपोर्ट में हेरफेर पर घिरीं आईएमएफ प्रमुख, जानिए क्या है पूरा मामला

To Top
%d bloggers like this: