एजेंसी, केनबरा।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 25 Nov 2021 01:19 AM IST
सार
गृहमंत्री करेन एंड्रयूज ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन के बाद प्रतिबंधित सूची में जुड़ने वाला यह दूसरा दक्षिणपंथी संगठन होगा।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : पिक्साबे
ऑस्ट्रेलिया दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह ‘द बेस’ और लेबनानी समूह हिज्बुल्ला को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में जोड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवाएं नव-नाजी और अन्य चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित घटनाओं में वृद्धि से जूझ रही हैं।
नव नाजी श्वेत सर्वोच्चतावाद को मानने वाले समूह ‘द बेस’ की स्थापना 2018 में अमेरिका में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की सूची में शेष 25 आतंकवादी संगठन मुस्लिम समूह हैं, जिनमें हिज्बुल्ला का बाहरी सुरक्षा संगठन भी शामिल है। इसे 2003 में ऑस्ट्रेलिया की आपराधिक संहिता के तहत प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया था।
गृहमंत्री ने कहा, हिज्बुल्ला से जुड़ा कोई भी संगठन, सदस्य अथवा समर्थक होना अब एक आपराधिक कृत्य माना जाएगा। एंड्रयूज ने कहा कि आतंकवादी संगठनों की नजर ऑस्ट्रेलिया पर है क्योंकि देश ने अपनी सीमाएं खोल दी हैं और महामारी संबंधी प्रतिबंध भी खत्म कर दिए हैं।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह ‘द बेस’ और लेबनानी समूह हिज्बुल्ला को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में जोड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवाएं नव-नाजी और अन्य चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित घटनाओं में वृद्धि से जूझ रही हैं।
नव नाजी श्वेत सर्वोच्चतावाद को मानने वाले समूह ‘द बेस’ की स्थापना 2018 में अमेरिका में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की सूची में शेष 25 आतंकवादी संगठन मुस्लिम समूह हैं, जिनमें हिज्बुल्ला का बाहरी सुरक्षा संगठन भी शामिल है। इसे 2003 में ऑस्ट्रेलिया की आपराधिक संहिता के तहत प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया था।
गृहमंत्री ने कहा, हिज्बुल्ला से जुड़ा कोई भी संगठन, सदस्य अथवा समर्थक होना अब एक आपराधिक कृत्य माना जाएगा। एंड्रयूज ने कहा कि आतंकवादी संगठनों की नजर ऑस्ट्रेलिया पर है क्योंकि देश ने अपनी सीमाएं खोल दी हैं और महामारी संबंधी प्रतिबंध भी खत्म कर दिए हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
-
अफगानिस्तान : तालिबान के 100 दिन पूरे, पर मान्यता नहीं, पड़ोसी देशों से रिश्ते बनाने की कोशिशें भी कामयाब नहीं
-
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने इराक के पीएम पर हुए हमले की निंदा की, कहा- शांति व स्थिरता के साथ नई सरकार को देगें सहयोग