एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 11 Aug 2021 11:37 AM IST
                                    टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन की शुरुआत रविवार से हुई। इसके साथ ही शो पहले दिन से घर के सदस्यों की लड़ाई और नॉमिनेशन को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में 13 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और घर में कदम रखते ही कई लड़ाईयां सामने आ चुकी हैं। इस बार शो में अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने भी कदम रखा है। शमिता अपनी बहन शिल्पा और जीजा राज कुंद्रा के केस को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थीं वहीं अब शो में वो दूसरे कंटेस्टेंट्स से टक्कर लेती नजर आ रही हैं।
                                    
                                    
                                निशांत को लेकर शमिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कुछ दिनों पहले शमिता की स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के साथ जमकर बहस हुई थी। वहीं अब शो को दूसरे कंटेस्टेंट निशांत भट्ट को लेकर शमिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल शमिता और निशांत एक दूसरे को जानते हैं लेकिन फिर भी दोनों के बीच साफ दूरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह का खुलासा शमिता ने शो पर किया।
 
                                    
                                   
                          
                          
                          
                          
                         
  
  
  
  
  
                             
  
  
  
  
  
                             
  
  
  
  
                            