स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 11 Aug 2021 03:46 PM IST
सार
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने आजपूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इस मौके पर चानू ने कहा कि उनके प्रेरणादायी शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
मुलकात के बाद मीराबाई चानू ने ट्वीट कर लिखा, आज सुबह सचिन तेंदुलकर सर के साथ मुलाकात बेहद खास रही, इस दौरान उनके द्वारा कहे गए ज्ञान और प्रेरणा के शब्द हमारे साथ हमेशा रहेंगे। वास्तव में उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया।
Loved meeting @sachin_rt Sir this morning! His words of wisdom & motivation shall always stay with me. Really inspired. pic.twitter.com/Ilidma4geY
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 11, 2021
उधर सचिन तेंदुलकर ने भी मीराबाई चानू से मुलाकात करने के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर की। टीम इंडिया के पूर्व मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन ने ट्वीट कर लिखा, मीराबाई चानू मुझे भी आपसे मिलकर उतनी ही खुशी हुई, मणिपुर से टोक्यो तक की आपकी प्रेरक यात्रा के बारे में बात करके बहुत अच्छा लगा, आने वाले वर्षों में आपको और सफलता मिले, मेहनत करना जारी रखें। सचिन के इस ट्वीट के बाद चानू ने उनका आभार जताया।
Thank you so much sir https://t.co/SgxosVBM65
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 11, 2021
भारतीय वेटलिफ्टर स्टार मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। इस दौरान चानू ने भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत को ओलंपिक में 21 साल बाद पदक दिलाया। उन्होंने इस दौरान क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा सहित कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। चानू से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक के दौरान कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।