पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Thu, 07 May 2020 09:39 PM IST
हिंदी सिनेमा में दक्षिण के फिल्म निर्देशकों ने अपना झंडा शुरू से गाड़े रखा है। वह मद्रास और हैदराबाद से बंबई आते। सितारे उठाते। अपने शहरों के स्टूडियों में स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग करते और सितारों को फिर बंबई छोड़ जाते। हिंदी सिनेमा के तकरीबन हर सुपरस्टार ने दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम करके शोहरत और दौलत दोनों बटोरी है। ऐसे ही एक निर्देशक हुए हैं, ए भीम सिंह। ऐसा निर्देशक भारतीय सिनेमा में दूसरा मिलना मुश्किल है। थोड़ा लेट स्टार्ट हुए अपने करियर में लेकिन 30 साल में अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने वाले भीम सिंह ने अगले 24 साल में 76 फिल्में बना डाली, 34 तमिल, 18 हिंदी, आठ तेलुगू, पांच मलयालम और एक कन्नड़ फिल्म। इन्हीं भीमसिंह की निर्देशित फिल्म नया दिन नई रात हमारी आज के बाइस्कोप की फिल्म है। लॉकडाउन में ये फिल्म आप कई वजहों से देख सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा आकर्षण है, फिल्म में संजीव कुमार के किए नौ रोल।