बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण 1.23 लाख करोड़ रुपये घटा गया। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बढ़त दर्ज की। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में हुई और इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, श्री सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, यूपीएल, इंफोसिस, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 74.80 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 49,826.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 76.30 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 14,784.10 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 225.67 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.47 फीसदी ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को मामूली तेजी पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी आई थी। सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
