एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Thu, 14 Oct 2021 10:42 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भले ही फिल्मों से दूरी बना चुकी हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरों से आग लगाना नहीं भूलतीं। हाल में ही ईशा ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ईशा की इन तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। दरअसल, ईशा गुप्ता ने अपनी बालकनी में खड़े होकर टॉपलेस फोटोशूट कराया है। इस दौरान वह सिर्फ जींस पहने ही दिख रही हैं। उन्होंने कई पोज देकर इन तस्वीरों को खिंचवाया है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां उनके फैंस इन तस्वीरों को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी तस्वीरों की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।