स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 10 Sep 2021 09:03 AM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को भाला, तीर, रैकेट, हस्ताक्षर की शॉल और टी शर्ट भेंट की।
ओलंपिक पदक विजेताओं की तर्ज पर पैरालंपिक पदक विजेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खेल उपकरण उपहार में भेंट किए। मौका पीएम की ओर से पैरालंपिक में गए भारतीय दल को अपने आवास पर आमंत्रित करने का था। पीएम ने कहा कि आप देश के राजदूत हैं, आपने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आपने अपनी तपस्या, पुरुषार्थ और पराक्रम से पैराएथलीटों के प्रति लोगों की सोच को बदल दिया। पीएम ने खिलाड़ियों की मजबूत इच्छा शक्ति की खुले दिल से प्रशंसा की। पैरा खिलाड़ियों ने भी टोक्यो जाने से पहले किए गए उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया। देवेंद्र झाझरिया ने पदक विजेताओं के हस्ताक्षर वाली शॉल पीएम को उढ़ाई।
शूटिंग लेंस पर बोले ऐसा चश्मा तो गांधी जी लगाते थे
पीएम ने पहले सभी पदक विजेताओं से अलग बात की। इसके बाद वह ग्रुप में बैठे खिलाड़ियों की टेबल पर गए और उनसे उनके बारे में पूछा। पीएम ने खिलाड़ियों के साथ ढाई घंटे से अधिक का समय बिताया। प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने स्वर्ण पदक जीतने वाली अपना रैकेट, सुमित आंतिल ने भाला, अवनि लेखरा ने हस्ताक्षर वाली अपनी आधिकारिक टीम टी शर्ट तो मनीष नरवाल ने निशाना साधने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले लेंस पीएम को भेंट किए। इस पर पीएम ने कहा कि यह लेंस तो बिल्कुल गांधी जी के चश्मे की तरह है। टेबल टेनिस में रजत जीतने वाली भाविना पटेल ने गुजराती में लिखी हुई टी शर्ट तो तीरंदाज हरविंदर सिंह ने तीर पीएम को दिया। पीएम ने समाज सेवा के लिए इन सभी की बोली लगाने के लिए कहा।
खेल के अलावा क्षेत्रों को चुन लोगों को करें प्रेरित
पीएम ने कहा कि उनकी सफलता लोगों के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही खिलाड़ियों से खेलों से हटकर कुछ ऐसे क्षेत्रों को चुनकर उनमें काम करना को कहा जिससे वे लोगों को प्रेरित कर सकें और व्यापक बदलाव लाने का जरिया बन सकें। पीएम ने कहा कि उनके अद्भुत प्रदर्शन से देश भर में खेलों के बारे में जागरूकता कई गुना बढ़ गई है। कुछ ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए पढ़ाई की चीजें कम हैं। इस पर पीएम ने कहा कि विद्वानों का सेमिनार कराकर उससे जुटी चीजों को कलमबद्ध करवाएंगे।
दूसरे खिलाड़ियों को बताईं पीएम के फोन की कहानी
ज्यादातर खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि जब उन्होंने उनसे बातचीत के वीडियो और कहानियां दूसरे देशों के खिलाड़ियों को बताईं तो वे आश्चर्य में पड़ गए। उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद पीएम ने पदक जीतने पर खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी है। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे
विस्तार
ओलंपिक पदक विजेताओं की तर्ज पर पैरालंपिक पदक विजेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खेल उपकरण उपहार में भेंट किए। मौका पीएम की ओर से पैरालंपिक में गए भारतीय दल को अपने आवास पर आमंत्रित करने का था। पीएम ने कहा कि आप देश के राजदूत हैं, आपने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आपने अपनी तपस्या, पुरुषार्थ और पराक्रम से पैराएथलीटों के प्रति लोगों की सोच को बदल दिया। पीएम ने खिलाड़ियों की मजबूत इच्छा शक्ति की खुले दिल से प्रशंसा की। पैरा खिलाड़ियों ने भी टोक्यो जाने से पहले किए गए उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया। देवेंद्र झाझरिया ने पदक विजेताओं के हस्ताक्षर वाली शॉल पीएम को उढ़ाई।
शूटिंग लेंस पर बोले ऐसा चश्मा तो गांधी जी लगाते थे
पीएम ने पहले सभी पदक विजेताओं से अलग बात की। इसके बाद वह ग्रुप में बैठे खिलाड़ियों की टेबल पर गए और उनसे उनके बारे में पूछा। पीएम ने खिलाड़ियों के साथ ढाई घंटे से अधिक का समय बिताया। प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने स्वर्ण पदक जीतने वाली अपना रैकेट, सुमित आंतिल ने भाला, अवनि लेखरा ने हस्ताक्षर वाली अपनी आधिकारिक टीम टी शर्ट तो मनीष नरवाल ने निशाना साधने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले लेंस पीएम को भेंट किए। इस पर पीएम ने कहा कि यह लेंस तो बिल्कुल गांधी जी के चश्मे की तरह है। टेबल टेनिस में रजत जीतने वाली भाविना पटेल ने गुजराती में लिखी हुई टी शर्ट तो तीरंदाज हरविंदर सिंह ने तीर पीएम को दिया। पीएम ने समाज सेवा के लिए इन सभी की बोली लगाने के लिए कहा।
खेल के अलावा क्षेत्रों को चुन लोगों को करें प्रेरित
पीएम ने कहा कि उनकी सफलता लोगों के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही खिलाड़ियों से खेलों से हटकर कुछ ऐसे क्षेत्रों को चुनकर उनमें काम करना को कहा जिससे वे लोगों को प्रेरित कर सकें और व्यापक बदलाव लाने का जरिया बन सकें। पीएम ने कहा कि उनके अद्भुत प्रदर्शन से देश भर में खेलों के बारे में जागरूकता कई गुना बढ़ गई है। कुछ ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए पढ़ाई की चीजें कम हैं। इस पर पीएम ने कहा कि विद्वानों का सेमिनार कराकर उससे जुटी चीजों को कलमबद्ध करवाएंगे।
दूसरे खिलाड़ियों को बताईं पीएम के फोन की कहानी
ज्यादातर खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि जब उन्होंने उनसे बातचीत के वीडियो और कहानियां दूसरे देशों के खिलाड़ियों को बताईं तो वे आश्चर्य में पड़ गए। उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद पीएम ने पदक जीतने पर खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी है। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
india paralympics contingent, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, Pm narendra modi, Sports News in Hindi, Tokyo paralympics, tokyo paralympics 2021, टोक्यो पैरालंपिक, टोक्यो पैरालंपिक 2021, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी ने की भारतीय पैरालंपिक दल से मुलाकात