सार
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को शिल्पा और राज को जुहू स्थित घर पर आमने-सामने बैठाकर छह घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शिल्पा ने अपने पति के बचाव किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को शिल्पा और राज को जुहू स्थित घर पर आमने-सामने बैठाकर छह घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शिल्पा ने अपने पति के बचाव किया है। उनका कहना है कि उनके पति अश्लील सामग्री के निर्माण में शामिल नहीं थे।
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इतना जानती हैं कि उनके पति राज की कंपनी वेब सीरीज और शार्ट फिल्में बनाती है। वहीं, इरॉटिका के बारे में उन्होंने कहा कि यह कामोत्तेजक फिल्में हो सकती हैं लेकिन पोर्न नहीं है।
कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर और बहनोई प्रदीप बख्शी ही एप का कामकाज देखते हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि कुंद्रा के कार्यालय से 100 से अधिक अश्लील सामग्री जब्त की है जिसे मोबाइल और ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाता था।
कंपनियों के बैंक खातों की फोरेंसिक जांच करा रही है पुलिस
पोर्न मामले से जुड़ी जांच में पुलिस को कुंद्रा की अलग-अलग कंपनियों के 13 बैंक खाते मिले हैं। इसका फोरेंसिक ऑडिट कराया जा रहा है। पुलिस को अफ्रीका की मरक्यूरी इंटरनेशनल कंपनी के यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका से भी कुंद्रा के बैंक खातों का लिंक मिला है।
अफ्रीका की इस कंपनी से कुंद्रा के यस बैंक स्थित खाते में मोटी रकम ट्रांसफर होने की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि क्या पोर्न रैकेट से कमाई रकम सट्टेबाजी में तो इस्तेमाल नहीं की गई।
ईडी भी कर सकती है जांच
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर सकता है। हालांकि ईडी के किसी अधिकारी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन भविष्य में जांच से इनकार भी नहीं किया है। सूत्र बताते हैं कि कुंद्रा से जुड़े सुबूत आने के बाद ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर फेमा के तहत नोटिस जारी कर सकती है।
अभिनेत्री सागरिका को मिली जान से मारने धमकी
पोर्न फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा के खिलाफ मुखर अभिनेत्री व मॉडल सागरिका शोना सुमन को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने इसे लेकर मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उसे फोन कॉल, इंटरनेट और अन्य माध्यमों से धमकाया जा रहा है।