पीटीआई, लाहौर
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 15 Jan 2022 02:54 PM IST
सार
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पंजाबी लहर ने अब तक 200 से अधिक भारत और पाकिस्तान के दो परिवारों को जोड़ा है। यह चैनल बिछड़े लोगों की कहानियां भी साझा करता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पंजाबी लहर की हो रही प्रशंसा
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पंजाबी लहर के वीडियो वायरल होने के बाद इसके ब्लॉगर की प्रशंसा हो रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करतारपुर कॉरिडोर पर जब उनकी मुलाकात हुई तो दोनों अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोते हुए एक-दूसरे को गले लगाया। इस दौरान वहां मौजूद परिजनों की भी आंखें भर आईं। सभी इस मुलाकात से खुश थे। इस दौरान दोनों ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर बिछड़े परिजनों को मिलाने में काफी मदद करता है। उनकी मुलाकात के वक्त गुरुद्वारा प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहे। उनकी मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसे काफी लोग देखकर खुशी जता रहे हैं।
200 से अधिक दोस्तों और परिवारों को फिर से जोड़ा: पंजाबी लहर
पांच लाख से अधिक सब्सक्राइबर के साथ अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाले नासिर ढिल्लों का कहना है कि चैनल का उद्देश्य विभाजन द्वारा बनाए गए पूर्वी और पश्चिमी पंजाब के लोगों के बीच की खाई को पाटना है। ढिल्लों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारतीय और पाकिस्तानी पंजाब के दोनों पक्षों के लोगों की मदद से हमने सीमा पार 200 से अधिक दोस्तों और परिवारों को फिर से जोड़ा है।
कई लोग अपनी कहानियां साझा करते हैं: पंजाबी लहर
ढिल्लों ने कहा कि सीमा के दोनों ओर के लोग 1947 में भागीदारी के खूनी दंगों के दौरान अपने तत्काल परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों से अलग होने की अपनी कहानियों को साझा करते हैं, और कुछ लिंक ऐसे वीडियो (कहानियों) के माध्यम से मिलते हैं जो अपने प्रियजनों, दोस्तों को खोजने में मदद करते हैं और उनके पुश्तैनी घर को भी खोजने में मदद करते हैं।