भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का टीम मुंबई इंडियंस में चयन हो गया है। इस चयन के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि सचिन का बेटा होने की वजह से उन्हें टीम में आसानी से ले लिया गया था। तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे में अब अभिनेता फरहान अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।