टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 22 Jun 2021 12:49 PM IST
शाओमी इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi 11 Lite के साथ कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active को भारतीय बाजार में उतारा है। Mi 11 Lite 6.8mm पतला और इसका वजन 157 ग्राम है। Mi 11 Lite को इससे पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Mi 11 Lite में10 बिट की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। नया फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए Mi 11 का लाइट वर्जन है। Mi 11 Lite में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है जो कि वायर और वायरलेस दोनों मोड में काम करेगा। शाओमी के इस Mi 11 Lite स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम32 से होगा।