एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Sat, 10 Jul 2021 12:47 PM IST
वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ काफी चर्चा में रही और उससे ज्यादा सुर्खियों में रहे सीरीज के किरदार। सीरीज के हर एक किरदार ने दर्शकों का दिल जीता और जब इनके बारे में कुछ सामने आता है तो फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। ‘फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर ने अब कुछ बातें बताई है। दरअसल, सीरीज में अश्लेषा ठाकुर का किसिंग सीन था और इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने इसे किस तरह से किया। इसके साथ ही अश्लेषा ने बताया कि इस सीन को करने के बाद उनके पास लोगों के कैसे मैसेज आए। हाल ही में अश्लेषा ठाकुर ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।
धृति के किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिला इतना कि महज 17 साल की उम्र में उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे। इस बात का खुलासा खुद अश्लेषा ने किया है। अश्लेषा ने बताया कि, ‘मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे शादी के रिश्ते मिल रहे हैं। लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं। हालांकि, लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं।’
