दुनिया में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में शनिवार को 5,98,153 मामले सामने आए और 7,445 लोगों की मौत हुई। जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में ही शनिवार को अकेले 1,24,390 मामले सामने आए और 1,031 लोगों की मौत हुई। सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर ब्राजील, चौथे पर रूस, पांचवें पर फ्रांस, छठे पर स्पेन और सातवें पर अर्जेंटीना है।
ब्रिटेन में 413 मौतें, संक्रमण के 24,957 नए मामले
ब्रिटेन में कोविड-19 के और 24,957 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,171,441 हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी डेटा से जानकारी मिली कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से और 413 मौतों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 48,888 हो गई है। इससे पहले शनिवार को ब्रिटेन ने डेनमार्क के विदेशी आगंतुकों पर आव्रजन पावर लागू किया है। गौरतलब है कि डेनमार्क में मिंक फार्म्स में कोरोना वायरस के व्यापक प्रकोपों की जानकारी सामने आई है।
सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फोर इमरजेंसी (एसएजीई) के अनुसार, ब्रिटेन का कोरोना वायरस रीप्रोडक्शन संख्या को आर नंबर भी कहा जाता है। वर्तमान में यह 1.1 और 1.3 के बीच है। देश में संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, यह निर्धारित करने के लिए वैज्ञानिक आर नंबर को संकेतक के तौर पर प्रयोग में लाते हैं। यदि आर संख्या एक से ऊपर है, तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
