एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Tue, 22 Jun 2021 09:54 AM IST
साउथ के सुपरस्टार विजय चंद्रशेखर ने अब तक एक से एक मशहूर फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। उनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, लेकिन फैंस उन्हें विजय के नाम से जानते हैं। विजय ने अधिकतर तमिल की बेहतरीन एक्शन, ड्रामा और रोमांच फिल्मों में काम किया है। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय आज 47 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको विजय के बारे में रोचक और अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।
बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया करियर
अभिनेता के पिता तमिल फिल्म जगत के निर्माता और प्रोड्यूसर हैं। विजय ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। काफी समय तक विजय ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया। जबकि बतौर लीड अभिनेता के तौर विजय की पहली फिल्म ‘नालया थीरपू’ थी। यह फिल्म साल 1992 में आई थी। उन्होंने जब इस फिल्म में काम किया था तो वह मजह 18 साल के थे। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।