Desh

तमिलनाडु: एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री के घर पहुंची विजिलेंस की टीम, समर्थकों ने जमकर किया बवाल

पीटीआई,चेन्नई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 16 Sep 2021 12:49 PM IST

सार

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री के सी वीरमणि  के 20 से अधिक परिसरों और स्थानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें तिरुपत्तूर जिले में उनके पैतृक जोलारपेट्टई भी शामिल है। छापेमारी के दौरान वीरमणि के समर्थकों ने जमकर बवाल किया।

ख़बर सुनें

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री के सी वीरमणि पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत उनके 20 से अधिक परिसरों और स्थानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें तिरुपत्तूर जिले में उनके पैतृक जोलारपेट्टई भी शामिल है। छापेमारी के दौरान वीरमणि के समर्थकों ने जमकर बवाल किया। समर्थकों ने अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की। 

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की पूर्व एआईएडीएमके की सरकार में वाणिज्यिक कर विभाग संभालने वाले वीरमणि जांच के दायरे में आने वाले तीसरे पूर्व मंत्री हैं। इससे पहले एमआर विजय भास्कर (परिवहन) और एसपी वेलुमणि (नगरपालिका प्रशासन) से भी पूछताछ की गई थी।
 

वहीं एआईएडीएमके ने राज्य सरकार के इस कदम को राजनीतिक बदला करार दिया है। पार्टी के तरफ से बयान दिया गया है कि वीरमणि इस तरह के ‘छापे’ से नहीं डरने वाले हैं और एआईएडीएमके उनके साथ है।

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि इससे पहले सतर्कता अधिकारियों ने थिरुपथुर और चेन्नई सहित अन्य 20 स्थानों पर तलाशी ली थी। वीरमणि के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने चेक अवधि यानी 2016-21 के दौरान लगभग 28 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

उधर तलाशी पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने सत्तारूढ़ डीएमके पर पूर्व मंत्रियों पर बदले की कार्रवाई और जनता के सामने पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

विस्तार

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री के सी वीरमणि पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत उनके 20 से अधिक परिसरों और स्थानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें तिरुपत्तूर जिले में उनके पैतृक जोलारपेट्टई भी शामिल है। छापेमारी के दौरान वीरमणि के समर्थकों ने जमकर बवाल किया। समर्थकों ने अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की। 

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की पूर्व एआईएडीएमके की सरकार में वाणिज्यिक कर विभाग संभालने वाले वीरमणि जांच के दायरे में आने वाले तीसरे पूर्व मंत्री हैं। इससे पहले एमआर विजय भास्कर (परिवहन) और एसपी वेलुमणि (नगरपालिका प्रशासन) से भी पूछताछ की गई थी।

 

वहीं एआईएडीएमके ने राज्य सरकार के इस कदम को राजनीतिक बदला करार दिया है। पार्टी के तरफ से बयान दिया गया है कि वीरमणि इस तरह के ‘छापे’ से नहीं डरने वाले हैं और एआईएडीएमके उनके साथ है।

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि इससे पहले सतर्कता अधिकारियों ने थिरुपथुर और चेन्नई सहित अन्य 20 स्थानों पर तलाशी ली थी। वीरमणि के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने चेक अवधि यानी 2016-21 के दौरान लगभग 28 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

उधर तलाशी पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने सत्तारूढ़ डीएमके पर पूर्व मंत्रियों पर बदले की कार्रवाई और जनता के सामने पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
videsh

जापान: रिकॉर्ड 86 हजार से ज्यादा 100 वर्ष की आयु वाले लोग, लगातार 51वें साल इजाफा, सबसे बुजुर्ग है ये महिला

15
videsh

तालिबान का विरोध: अब कंधार में भी उभरा क्रोध, घर खाली करने के हुक्म के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

13
Entertainment

Bigg Boss OTT: नेहा के साथ दोस्ती पर बहन प्रेरणा ने प्रतीक को दी चेतावनी, कहा- दोस्ती के बीच पतली रेखा को बरकरार रखें

13
Desh

महिला और बाल विकास मंत्रालय : गोद लिए बच्चों का विदेश जाना और वहां बसना होगा आसान

13
Entertainment

उत्पल दत्त से डरा करती थीं सरकारें, कई बार गए जेल

12
Desh

गुजरात: नए मंत्रिमंडल को लेकर बैचेनी बढ़ी, दो दिन में होगा शपथ ग्रहण

12
Entertainment

बॉलीवुड:अभिनेत्री निकिता रावल के साथ हुई लूटपाथ, बंदूक की नोंक पर लूटे 7 लाख रुपये

12
videsh

Taliban Rule : अफगान महिलाओं ने सुनाई तालिबान के जुल्मों की दास्तां, बताया कैसे हैं वहां के हालात

To Top
%d bloggers like this: