Business

डिजिटल करेंसी: 0.18 फीसदी बढ़ा बिटक्वाइन, जानिए दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 07 Jul 2021 12:34 PM IST

सार

coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार बिटक्वाइन पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी गिरा है और पिछले 24 घंटों में यह 0.18 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद इसकी कीमत 34861.51 डॉलर पर पहुंच गई।

ख़बर सुनें

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन सहित आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 14.5 खरब डॉलर है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.63 फीसदी की तेजी आई है। 

बुधवार को बीजिंग स्थिति सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना ने सॉफ्टवेयर कंपनी बीजिंग Qudao कल्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद करने का आदेश दिया। दरअसल सेंट्रल बैंक को संदेह है कि ये सॉफ्टवेयर कंपनी संदिग्ध रूप से क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर रही थी। इसके बाद से बिटक्वाइन के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

सात दिनों में 0.03 फीसदी गिरा बिटक्वाइन
coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार बिटक्वाइन पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी गिरा है और पिछले 24 घंटों में यह 0.18 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद इसकी कीमत 34861.51 डॉलर पर पहुंच गई।

इधर जानें सुबह 11:30 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स- 

  • बिटक्वाइन – 0.18 फीसदी चढ़कर 34861.51 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम – 2.81 फीसदी चढ़कर 2388.39 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9999 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन – 4.17 फीसदी चढ़कर 333.28 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो – 1.45 फीसदी गिरकर 1.43 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी – 1.04 फीसदी गिरकर 0.6714 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन – 1.80 फीसदी गिरकर 0.2362 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9997 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट – 5.34 फीसदी चढ़कर 16.84 डॉलर हुई कीमत।
  • यूनिस्वैप – 4.35 फीसदी चढ़कर 23.28 डॉलर हुई कीमत।
स्रोत – coinmarketcap.com 

मालूम हो कि फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज एक एकीकृत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज लॉन्च करने के लिए रुचि दिखाने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज बन गया है। इसने कहा कि एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के महत्व को और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चीन के सेंट्रल बैंक ने बीते दिनों कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर कड़ाई करने का आदेश दिया था। 

विस्तार

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन सहित आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 14.5 खरब डॉलर है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.63 फीसदी की तेजी आई है। 

बुधवार को बीजिंग स्थिति सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना ने सॉफ्टवेयर कंपनी बीजिंग Qudao कल्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद करने का आदेश दिया। दरअसल सेंट्रल बैंक को संदेह है कि ये सॉफ्टवेयर कंपनी संदिग्ध रूप से क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर रही थी। इसके बाद से बिटक्वाइन के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

सात दिनों में 0.03 फीसदी गिरा बिटक्वाइन

coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार बिटक्वाइन पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी गिरा है और पिछले 24 घंटों में यह 0.18 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद इसकी कीमत 34861.51 डॉलर पर पहुंच गई।

इधर जानें सुबह 11:30 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स- 

  • बिटक्वाइन – 0.18 फीसदी चढ़कर 34861.51 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम – 2.81 फीसदी चढ़कर 2388.39 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9999 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन – 4.17 फीसदी चढ़कर 333.28 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो – 1.45 फीसदी गिरकर 1.43 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी – 1.04 फीसदी गिरकर 0.6714 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन – 1.80 फीसदी गिरकर 0.2362 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9997 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट – 5.34 फीसदी चढ़कर 16.84 डॉलर हुई कीमत।
  • यूनिस्वैप – 4.35 फीसदी चढ़कर 23.28 डॉलर हुई कीमत।
स्रोत – coinmarketcap.com 

मालूम हो कि फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज एक एकीकृत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज लॉन्च करने के लिए रुचि दिखाने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज बन गया है। इसने कहा कि एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के महत्व को और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चीन के सेंट्रल बैंक ने बीते दिनों कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर कड़ाई करने का आदेश दिया था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Entertainment

बॉलीवुड: रिया चक्रवर्ती को याद आए 'मुश्किल वक्त', कहा- आपके कठिन दिनों में जो भी हुआ…'

14
videsh

पाकिस्तान : जल संकट से गहराई अकाल की आशंका

13
Desh

बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सदन में विधान परिषद बनाने का पेश करेंगी प्रस्ताव, कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन
13
Astrology

लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

13
Desh

असम: सीएम सरमा बोले- अगर आरोपी भागने का प्रयास करता है तो पुलिस मुठभेड़ का पैटर्न अपनाया जाना चाहिए

12
Entertainment

औसत कद-काठी वाले अशोक कुमार कैसे बन गए हीरो, जीजा ने उठाया था मौके का फायदा

12
Tech

Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 12499

12
Entertainment

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने अपने एग्स करवाए फ्रीज, मां तनुजा ने फैसले पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

12
Desh

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने कहा, बाल्मीकि समुदाय से किसानों को लड़ाने की साजिश कभी नहीं होगी कामयाब

12
Sports

ब्रिटेन: बैसाखियों पर चलने वाली फुटबॉलर फ्रेन किर्बी अब खेलेगी ओलंपिक 

12
Desh

Coronavirus Live: पिछले 24 घंटे में मिजोरम में मिले 301 नए केस, 3674 मरीजों का चल रहा इलाज

To Top
%d bloggers like this: