एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 09 Jul 2021 11:59 AM IST
डांस दीवाने की टीम मदद के लिए आई आगे
डांस दीवाने के मंच पर इस हफ्ते कई सितारे अतिथि के रूप में देखने को मिलेंगे। अनिल कपूर से लेकर फरहान अख्तर और रोहित शेट्टी सहित कई लोग इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं और इनके साथ ही एंटरटेनमेंट का तड़का दोगुना हो जाएगा। लेकिन इस हफ्ते मनोरंजन के अलावा शो में भावुक पल भी देखने को मिलेगा। इस हफ्ते अभिनेत्री शगुफ्ता अली भी खास अतिथि के रूप में शो में पहुंचेंगी। उनके आने से पूरे डांस सेट का माहौल काफी इमोशनल हो जाएगा। शो का एक प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें शगुफ्ता स्टेज पर आईं और उन्होंने अपनी आपबीती साझा की। अपनी बातों को कहते हुए शगुफ्ता अली काफी भावुक हो गईं, जिसके बाद भारती उनके पास गईं और उन्होंने उन्हें गले लगा लिया।
