एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 07 Jul 2021 12:11 PM IST
7 जुलाई 2021 की सुबह सिनेमा प्रेमियों और देश के लिए एक दुखद खबर सामने लाई। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया। दिलीप कुमार 98 साल के थे और मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दिलीप साहब कई बार अस्पताल गए और हर बार मौत को मात देकर वापस लौटे। हर बार उनके करीबियों ने फैंस को बताया कि दिलीप साहब ठीक हैं और घर आ गए हैं, लेकिन आज जो सूचना सामने आई वो उनके निधन की थी। लगातार मौत को मात देने वाले दिलीप साहब ने आज मौत को चुपचाप गले लगा लिया। उनके निधन ने सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं बल्कि देश के बड़े बड़े राजनेताओं और दिग्गजों को भी दुखी कर दिया है।
दिलीप साहब के निधन से दुखी पाकिस्तान
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी दिलीप कुमार के गुजर जाने से दुखी है। पेशावर शहर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जन्में युसूफ खान जिन्हें दुनिया दिलीप कुमार के नाम से जानती है पाकिस्तान से संबंध रखते थे। उन्हें भारत ने शोहरत दी थी लेकिन उनके दिल में भारत के साथ-साथ अपना शहर और पुश्तैनी घर भी बसता था। एक बार दिलीप कुमार ने कहा था कि, ‘पेशावर में बीता बचपन मेरी जिंदगी के सबसे बढ़िया दिनों में से एक है’।
