एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Sun, 18 Jul 2021 12:41 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में कृति एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक कपल की सरोगेट बनती हैं। खबरों की मानें तो मिमी के किरदार में ढलने के लिए कृति ने अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाया है। हाल ही में एक वीडियो में कृति ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी डाइट को चेंज कर खुद को एक प्रेग्नेंट औरत के लुक में ढाला था। अभिनेत्री ने बताया कि अच्छे मेटाबोल्जिम के कारण मैं हमेशा जो कुछ भी चाहती हूं उसे खाने सकती हूं। इसी कारण मेरे लिए किलो में वजन बढ़ाना आसान नहीं था। वजन बढाने के लिए मुझे नाश्ता, खाने , मिठाई, आदि ज्यादा से ज्यादा खाना पड़ा। हालांकि ऐसा करने वाली वो एकलौती अभिनेत्री नहीं है। इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म के किरदार को विश्वनीय बनाने के लिए वजन बढ़ा चुके हैं।