स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 20 Dec 2021 11:22 AM IST
सार
स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम टेनिस के शुरुआती सत्र में नहीं खेलेंगे। वह बीते कई महीनों से कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी भी उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना है।
डोमिनिक थीम (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
जून में लगी थी चोट
28 वर्षीय ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डोमिनिक थीम के जून में खेले गए मलोर्का ओपन के दौरान कलाई में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह इस साल अपना यूएस ओपन खिताब भी नहीं बचा सके। साल 2020 में उन्होंने अमेरिका ओपन का खिताब अपने नाम किया था। चोट के चलते वह हाल ही में अबू धाबी में खेली गई मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में भी भाग नहीं ले सके।
— Dominic Thiem (@ThiemDomi) December 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाए ऑस्ट्रिया लौटे थीम
डोमिनिक थीम ने ट्वीट कर लिखा, अपनी टीम से बात करने के बाद हमने सीधे ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाय ऑस्ट्रिया लौटने का फैसला किया है। दुर्भाग्य से, मैंने दुबई में रहते हुए मुझे सर्दी लग गई, मैं पिछले सप्ताह अभ्यास करने में असमर्थ था। उन्होंने आगे कहा, इसलिए मैं एटीपी कप और सिडनी एटीपी 250 खेलने में सक्षम होने के लिए आवश्यक शारीरिक स्थिति में नहीं रहूंगा, पिछले छह महीनों से प्रतिस्पर्धा नहीं करने के बाद मैं जल्द ही वापस आने और एक चोट लेने का जोखिम नहीं उठा सकता।
दिसंबर के अंत में लूंगा निर्णय
दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी ने कहा कि उनका लक्ष्य साल के पहले ग्रैंड स्लैम में मेलबर्न में खेलना था, मेरी कलाई सौ फीसदी ठीक है, कुल मिलाकर, मैंने दुबई में जो समय बिताया वह बहुत अच्छा था क्योंकि मैंने अभ्यास की तीव्रता और स्तर को बढ़ाया है, हम दिसंबर के अंत तक अपनी भागीदारी के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 ,17 जनवरी से खेला जाएगा।