Desh

टीकाकरण: पीएम मोदी आज कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 20 Apr 2021 12:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

कोविड-19 रोधी टीका लगाने की उम्र सीमा 18 साल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी।

सूत्रों के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाली यह बैठक शाम छह बजे होगी और इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक प्रस्तुति भी दी जाएगी। टीका उत्पादक कंपनियों के साथ भी यह विभाग समन्वय करेगा। बैठक में भारत के साथ ही विदेशों की भी शीर्ष दवा निर्माता कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिन कंपनियों के टीकों को भारत सरकार की मंजूरी मिली हुई है, उनके भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

अभी तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक कंपनी द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ साझेदारी में विकसित ‘कोवैक्सीन’ टीके भारत में दिए जा रहे हैं।

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा टीका
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कुछ शर्तों के साथ कोविड-19 के रूसी टीके ‘स्पूतनिक वी’ के देश में आपात इस्तेमाल को पिछले दिनों मंजूरी दे दी। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 से रोकथाम के लिए टीका लगाने को मंजूरी दे दी।

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गए।

इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोविड-19 के अब तक कुल 1,50,61,919 मामले सामने आए हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।

विस्तार

कोविड-19 रोधी टीका लगाने की उम्र सीमा 18 साल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी।

सूत्रों के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाली यह बैठक शाम छह बजे होगी और इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक प्रस्तुति भी दी जाएगी। टीका उत्पादक कंपनियों के साथ भी यह विभाग समन्वय करेगा। बैठक में भारत के साथ ही विदेशों की भी शीर्ष दवा निर्माता कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिन कंपनियों के टीकों को भारत सरकार की मंजूरी मिली हुई है, उनके भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

अभी तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक कंपनी द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ साझेदारी में विकसित ‘कोवैक्सीन’ टीके भारत में दिए जा रहे हैं।

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा टीका

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कुछ शर्तों के साथ कोविड-19 के रूसी टीके ‘स्पूतनिक वी’ के देश में आपात इस्तेमाल को पिछले दिनों मंजूरी दे दी। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 से रोकथाम के लिए टीका लगाने को मंजूरी दे दी।

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गए।

इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोविड-19 के अब तक कुल 1,50,61,919 मामले सामने आए हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Desh

सीबीआई ने 72 लाख की घूसखोरी में शामिल अफसर के मामले में दो लोगों की किया गिरफ्तार

16
Entertainment

कोरोनाः कंगना रणौत का दिल्ली सीएम केजरीवाल पर तंज, कहा- रायता फैलाकर आई मोदी जी की याद

15
Business

बढ़ते जोखिम के बीच सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश सुरक्षित

14
Desh

दुखद: कन्नड़ साहित्यकार-आलोचक जी वेंकटसुबैया नहीं रहे, 107 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

14
Desh

Coronavirus Live: हांगकांग ने 3 मई तक भारत आने-जाने वाली उड़ानों पर लगाई पाबंदी

14
Entertainment

करीना कपूर ने दिखाई 'डचेस ऑफ कैंब्रिज' की झलक, शाही अंदाज में वायरल हुई केट मिडलिटन की खूबसूरत तस्वीरें

14
videsh

पाकिस्तान में दंगा: फ्रांस में पैगंबर के तथाकथित कार्टून के छापने के विवाद में जल उठा लाहौर

14
videsh

यूएई: अबूधाबी में शेख अब्दुल्ला से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय आर्थिक और क्षेत्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

14
videsh

यादें: ट्विटर से जाने के 100 दिन बाद भी डोनाल्ड ट्रंप चर्चा का मुद्दा

13
Desh

साक्षात्कार: ICMR के अध्यक्ष बोले- 15 मई तक तेजी से बढ़ सकता है कोरोना, जीवन बचाने के लिए जल्द लगवाएं टीका

13
Business

Sensex, Nifty Today: कोरोना की मार: बाजार की हालत पस्त, 1061 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

To Top
%d bloggers like this: