स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, उफा
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Thu, 19 Aug 2021 09:59 AM IST
सार
जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की पहलवान रविंदर स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उनके अलावा यश, पृथ्वीराज पाटिल और अनिरुद्ध कुमार कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
युवा भारतीय पहलवान रविंदर (61 किग्रा) को जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के रहमान मौसा अमोयूजादखलिली के हाथों 3-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यश (74 किग्रा), पृथ्वी बाबासाहेब पाटिल (92 किग्रा) और अनिरूद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। इससे भारत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना अभियान छह पदकों के साथ खत्म किया। गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने मंगलवार को कांस्य पदक जीते थे।
यश ने किर्गिस्तान के स्टांबुल जानयबेक उलु पर 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12-6 से जीत हासिल की। उन्होंने पहले अर्मेनिया के अर्मेन मुसिकयां को 9-2 से मात देकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी। पाटिल ने प्लेऑफ में रूस के इवान किरिलोव को 2-1 से और अनिरूद्ध ने अजरबैजान के अयदिन अहमदोव को 7-2 से हराया।
बिपाशा फाइनल में
महिलाओं में बिपाशा (76 किग्रा) ने मंगोलिया की ओडबाग उलजिबात को 9-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6-3 से हराया। सिमरन (50 किग्रा) सेमीफाइनल में अमेरिका की एमिली किंग शिल्सन से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। वह कांस्य पदक के लिए नहीं लड़ेंगी। सिमरन ने रोमानिया की जॉर्जियाना लाविनिया एंटुका को तकनीकी कौशल के आधार पर हराया था। इसकेबाद अजरबैजान की गुलताकिन शिरिनोवा को क्वार्टर फाइनल में चित कर दिया था। सीतो (55 किग्रा), कुसुम (59 किग्रा) और आरजू (68 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
विस्तार
युवा भारतीय पहलवान रविंदर (61 किग्रा) को जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के रहमान मौसा अमोयूजादखलिली के हाथों 3-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यश (74 किग्रा), पृथ्वी बाबासाहेब पाटिल (92 किग्रा) और अनिरूद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। इससे भारत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना अभियान छह पदकों के साथ खत्म किया। गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने मंगलवार को कांस्य पदक जीते थे।
यश ने किर्गिस्तान के स्टांबुल जानयबेक उलु पर 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12-6 से जीत हासिल की। उन्होंने पहले अर्मेनिया के अर्मेन मुसिकयां को 9-2 से मात देकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी। पाटिल ने प्लेऑफ में रूस के इवान किरिलोव को 2-1 से और अनिरूद्ध ने अजरबैजान के अयदिन अहमदोव को 7-2 से हराया।
बिपाशा फाइनल में
महिलाओं में बिपाशा (76 किग्रा) ने मंगोलिया की ओडबाग उलजिबात को 9-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6-3 से हराया। सिमरन (50 किग्रा) सेमीफाइनल में अमेरिका की एमिली किंग शिल्सन से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। वह कांस्य पदक के लिए नहीं लड़ेंगी। सिमरन ने रोमानिया की जॉर्जियाना लाविनिया एंटुका को तकनीकी कौशल के आधार पर हराया था। इसकेबाद अजरबैजान की गुलताकिन शिरिनोवा को क्वार्टर फाइनल में चित कर दिया था। सीतो (55 किग्रा), कुसुम (59 किग्रा) और आरजू (68 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anirudh kumar, india, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, pruthviraj patil, ravinder, silver, Sports News in Hindi, wins, World junior wrestling championship, Yash, जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, पृथ्वीराज अनिरुद्ध कुमार, यश, रविंदर
-
-
संकट: किन देशों में मिलेगी अफगान नागरिकों को शरण, किन मुस्लिम देशों ने फेरा मुंह, जानें क्या होगा शरणार्थियों का भविष्य?
-
कोरोना: कोविशील्ड वैक्सीन की नकली खेप भारत और युगांडा में बरामद, डब्ल्यूएचओ ने की कार्रवाई की अपील