इंदीप बक्शी
                                – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
                                
                                  
                                  
                                    पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
                                    
                                    
                                    कहीं भी, कभी भी।
                                    *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
                                    
                                   
                                 
                                
                                
                                
                                  
                                    हफ्ते दर हफ्ते ‘सैटरडे सैटरडे’ गाते रहे दिल्ली के गायक इंदीप बक्शी के इन दिनों दिन नहीं काटे कट रहे। ‘काला चश्मा’ लगाकर भी वह लोगों से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। इंदीप का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनका परिवार भी खतरे में। उनका गाना, बजाना और यहां वहां जाना सब बंद हो गया है। क्या है ये पूरा मामला, आइए खुद इंदीप से जानते हैं।
                                    
                                    इंदीप ने अपने एक परिचित सुमित गोस्वामी के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो बनाया ‘राज’। ये म्यूजिक वीडियो लोगों तक पहुंच पाए, उससे पहले ही सुमित का नाम लोगों तक पहुंच गया एक व्यापारी अमन बैसला को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के चक्कर में। पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया और सुमित इस समय जेल में हैं। इंदीप की दिक्कतें यहीं से शुरू होती हैं।
                                   
                                  
                                    इंदीप कहते हैं कि उन्हें सुमित के साथ काम करने का पछतावा है लेकिन लोग उन्हें भी इस मामले में लपेट चुके हैं। उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस पूरी घटना ने उनको भीतर से पूरी तरह तोड़ दिया है। इंदीप ने कहा कि कोई कलाकार किसी दूसरे कलाकार के साथ काम करने से पहले उसकी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में जानकारी नहीं लेता। वैसे भी सुमित के साथ भी उन्हें काम एक कंपनी के जरिए मिला।
                                    
                                    हिंदी फिल्मों में ‘सैटरडे सैटरडे’ और ‘काला चश्मा’ जैसे गीत गाने वाले इंदीप ने बताया कि उनका गीत तो दो महीने पहले ही शूट हो चुका था। अक्तूबर में इसे रिलीज किया गया है। इंदीप के अनुसार उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया और उसके बोनट पर भी अजीबोगरीब बातें लिख दी गईं। इस बारे में इंदीप ने दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दे दी है।
                                   
                                 
                                
                                  
                                    हफ्ते दर हफ्ते ‘सैटरडे सैटरडे’ गाते रहे दिल्ली के गायक इंदीप बक्शी के इन दिनों दिन नहीं काटे कट रहे। ‘काला चश्मा’ लगाकर भी वह लोगों से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। इंदीप का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनका परिवार भी खतरे में। उनका गाना, बजाना और यहां वहां जाना सब बंद हो गया है। क्या है ये पूरा मामला, आइए खुद इंदीप से जानते हैं।
                                    
                                    इंदीप ने अपने एक परिचित सुमित गोस्वामी के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो बनाया ‘राज’। ये म्यूजिक वीडियो लोगों तक पहुंच पाए, उससे पहले ही सुमित का नाम लोगों तक पहुंच गया एक व्यापारी अमन बैसला को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के चक्कर में। पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया और सुमित इस समय जेल में हैं। इंदीप की दिक्कतें यहीं से शुरू होती हैं।
                                   
                                  
                                    
                                    
                                    
                                    
                                      
                                        इंदीप कहते हैं कि उन्हें सुमित के साथ काम करने का पछतावा है लेकिन लोग उन्हें भी इस मामले में लपेट चुके हैं। उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस पूरी घटना ने उनको भीतर से पूरी तरह तोड़ दिया है। इंदीप ने कहा कि कोई कलाकार किसी दूसरे कलाकार के साथ काम करने से पहले उसकी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में जानकारी नहीं लेता। वैसे भी सुमित के साथ भी उन्हें काम एक कंपनी के जरिए मिला।
                                        
                                        हिंदी फिल्मों में ‘सैटरडे सैटरडे’ और ‘काला चश्मा’ जैसे गीत गाने वाले इंदीप ने बताया कि उनका गीत तो दो महीने पहले ही शूट हो चुका था। अक्तूबर में इसे रिलीज किया गया है। इंदीप के अनुसार उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया और उसके बोनट पर भी अजीबोगरीब बातें लिख दी गईं। इस बारे में इंदीप ने दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दे दी है।
                                       
                                     
                                   
                                  
                                  
                                  
                                 
                                Source link
                                
                                  
                                    Share this:
                                    
                                      
                                        
                                        - 
                                          Click to share on Facebook (Opens in new window)
                                        
 
                                        - 
                                      
 
                                     
                                   
                                 
                                
                                  Like this:
                                  
                                    Like Loading...
                                  
                                 
                                
                                
                                
                                
                                
                                  
                                  
                                    - 
                                      
                                      
                                        अमर उजाला से खास मुलाकात में बोलीं शबाना आजमी, 21वीं सदी में भी महिलाओं के साथ होता है भेदभाव
                                      
                                     
                                    - 
                                      
                                      
                                    
 
                                    - 
                                      
                                      
                                        संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा ने अमर उजाला से की खास बातचीत, ‘काली खुही’ से जुड़े अनुभव किए साझा