Desh

गोवा विधानसभा चुनाव: 40 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, 16 जनवरी को हो सकता है प्रत्याशियों का एलान

सार

भाजपा के पदाधिकारी के मुताबिक संसदीय बोर्ड से उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी मिलने के बाद ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टी ने 40 में से 38 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि बेनौलिम और नूवेम में पार्टी अपने चुनाव चिह्न के तहत कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बता दें, गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। 

 भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि बेनौलिम और नुवेम विधानसभा सीट पर पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से बेनौलिम और नुवेम के लोग गैर भाजपा उम्मीदवारों को जिताते रहे हैं। ये दोनों ईसाई बहुल सीटें हैं। गौरतलब है कि बेनौलिम सीट से एनसीपी के चर्चिल अलेमाओ चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

हालांकि, बाद में वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं, नुवेम सीट से कांग्रेस के विल्फ्रेड चुनाव जीते थे, बाद में वे सत्ताधारी दल भाजपा में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है गोवा में भाजपा के फिलहाल 23 विधायक हैं। चार विधायक माइकल लोबो, अलिना सल्दाना, कार्लोस अल्मिडा और प्रवीण जांत्ये ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 
 
संसदीय बोर्ड लगाएगा नामों पर मुहर 
भाजपा के पदाधिकारी के मुताबिक संसदीय बोर्ड से उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी मिलने के बाद ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठकें कर रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फडणवीस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

बैठक में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा के पदाधिकारी 15 जनवरी को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए यहां आएंगे। दूसरे दिन संसदीय बोर्ड नामों का एलान करेगा।

विस्तार

गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टी ने 40 में से 38 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि बेनौलिम और नूवेम में पार्टी अपने चुनाव चिह्न के तहत कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बता दें, गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। 

 भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि बेनौलिम और नुवेम विधानसभा सीट पर पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से बेनौलिम और नुवेम के लोग गैर भाजपा उम्मीदवारों को जिताते रहे हैं। ये दोनों ईसाई बहुल सीटें हैं। गौरतलब है कि बेनौलिम सीट से एनसीपी के चर्चिल अलेमाओ चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

हालांकि, बाद में वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं, नुवेम सीट से कांग्रेस के विल्फ्रेड चुनाव जीते थे, बाद में वे सत्ताधारी दल भाजपा में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है गोवा में भाजपा के फिलहाल 23 विधायक हैं। चार विधायक माइकल लोबो, अलिना सल्दाना, कार्लोस अल्मिडा और प्रवीण जांत्ये ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

 

संसदीय बोर्ड लगाएगा नामों पर मुहर 

भाजपा के पदाधिकारी के मुताबिक संसदीय बोर्ड से उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी मिलने के बाद ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठकें कर रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फडणवीस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

बैठक में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा के पदाधिकारी 15 जनवरी को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए यहां आएंगे। दूसरे दिन संसदीय बोर्ड नामों का एलान करेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: