टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 16 Aug 2021 10:34 AM IST
सार
गूगल ने पिछले साल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए इसका अपडेट जारी किया था लेकिन अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है। गूगल फोन एप का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर लाइव हो गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल फोन एप का अपडेट भारत के भी कुछ यूजर्स को मिल रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
गूगल फोन एप का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर लाइव हो गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल फोन एप का अपडेट भारत के भी कुछ यूजर्स को मिल रहा है। गूगल कॉल रिकॉर्डिंग का अपडेट धीरे-धीरे सभी देशों के लिए जारी कर रहा है। नए अपडेट के साथ रिकॉर्डिंग ऑटो डिलीट का भी विकल्प मिलेगा, हालांकि इसके लिए एक सेटिंग करनी होगी कि आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को कितनी देर बाद डिलीट करना चाहते हैं।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में गूगल ने अपने फोन एप के लिए एक अपडेट जारी किया था जिसके बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएंगे, हालांकि इसके लिए भी एक सेटिंग करनी होगी। गूगल फोन एप में दिख रहे मीनू बटन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद call recording के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर numbers not in your contacts के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अंत में Always Record को विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएंगे।