Desh

गुहार: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ब्लैक फंगस की दवाओं का करें इंतजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sat, 22 May 2021 12:44 PM IST

सार

सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से अनुरोध किया कि म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त दवाओं का इंतजाम किया जाए।  

ख़बर सुनें

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को ब्लैक फंगस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से अनुरोध किया कि म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त दवाओं का इंतजाम किया जाए।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी लिखे पत्र में लिखा,  केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस यानी म्यूकर मायकोसिस को महामारी घोषित करना चाहिए। इस बीमारी की चपेट में आने वाले सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाना चाहिए। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने पीएम से अनुरोध किया कि इस बीमारी से निपटने के लिए एम्फोटेरिसिन-बी बेहद आवश्यक है। फिलहाल बाजार में इसकी भारी कमी है। तत्काल कार्रवाई कर दवाओं का इंतजाम किया जाए। साथ ही उन्होंने म्यूकर मायकोसिस आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा में कवर किए जाने का अनुरोध किया है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं। आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है। देश भर में वर्तमान में करीब 8,848 मरीज हैं।

 

विस्तार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को ब्लैक फंगस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से अनुरोध किया कि म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त दवाओं का इंतजाम किया जाए।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी लिखे पत्र में लिखा,  केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस यानी म्यूकर मायकोसिस को महामारी घोषित करना चाहिए। इस बीमारी की चपेट में आने वाले सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाना चाहिए। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने पीएम से अनुरोध किया कि इस बीमारी से निपटने के लिए एम्फोटेरिसिन-बी बेहद आवश्यक है। फिलहाल बाजार में इसकी भारी कमी है। तत्काल कार्रवाई कर दवाओं का इंतजाम किया जाए। साथ ही उन्होंने म्यूकर मायकोसिस आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा में कवर किए जाने का अनुरोध किया है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं। आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है। देश भर में वर्तमान में करीब 8,848 मरीज हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

चीन की एक और चाल: अरुणाचल के पास बनाई 67 किमी लंबी सड़क

13
videsh

नेपाल : चुनाव आचार संहिता तोड़ने पर ओली की आलोचना

13
Business

Gold Silver Price: सोना-चांदी: पिछले चार दिनों में आज तीसरी बार आई सोने में गिरावट, 71 हजार के ऊपर चांदी वायदा

12
videsh

टीका: मरीज को सिम्प्टोमैटिक कोरोना तो फाइजर-एस्ट्राजेनेका देंगी एक जैसे नतीजे, स्टडी में खुलासा

12
Desh

#ladengecoronase: जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या बढ़कर 45 लाख तक होगी

12
Business

Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, लेकिन सेंसेक्स अब भी 50 हजार के नीचे

12
Desh

Coronavirus India Live: गुजरात के 36 शहरों में 28 मई तक नाइट कर्फ्यू, जारी रहेंगी सभी जरूरी सेवाएं

12
Astrology

बिना कुंडली की जांच करवाए इन लक्षणों से जानें कौन सा ग्रह दे रहा है अशुभ फल

12
Desh

जांच: इफको, इंडियन पोटाश के एमडी के बेटों को मिला 685 करोड़ रुपये का अवैध कमीशन

12
Desh

ताउते तूफान: सूत्रों का कहना है- कम समय, गलत अनुमान हो सकता है जहाजों के फंसने का कारण

12
Desh

बार्ज305: लोगों को छोड़कर भाग गया था कैप्टन, जान खतरे में डालने का लगा आरोप, केस भी दर्ज

11
Entertainment

दिलचस्प: जब अभिषेक बच्चन के सामने ही एक फैन ने ऐश्वर्या राय को कर दिया था प्रपोज, ऐसी हो गई थी एक्टर की हालत

To Top
%d bloggers like this: