टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 08 Jul 2021 10:36 AM IST
कोरोनाकाल में लाखों लोगों ने शहर से गांव का रुख किया है। किसी ने अपनी बिजनेस शुरू किया है तो कोई ऑर्गेनिक सब्जी की खेती कर रहा है। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो गांव में रहकर ही कमाई करने का कोई तरीका खोज रहे होंंगे। यदि आप भी पढ़े लिखे हैं और गांव से ही कुछ करना चाहते हैं तो सरकार के पास एक स्कीम है जो आपकी मदद कर सकती है। सरकार की इस स्कीम के तहत आप गांव से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
सरकार की यह स्कीम डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आती है और इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको एक ऑनलाइन ट्रेनिंग भी मिलेगी। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा और उसके बाद आप अपने गांव या घर से ही काम शुरू कर सकते हैं। कमाई आप खुद तय कर सकते हैं, सरकार की ओर से कोई दबाव नहीं होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में….
