एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Fri, 23 Jul 2021 12:42 PM IST
सोमवार से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के मामले में पुलिस हिरासत में हैं। उनके साथ 11 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। उनपर यह भी आरोप है कि वे मॉडल और अभिनेत्रियों से इन फिल्मों में करवाते थे। फिलहाल 23 जुलाई तक के लिए वे पुलिस कस्टडी में हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी वेस्ट स्थित ऑफिस पर छापा मारा है, जहां से बहुत सारा डेटा मिला है। जांच में यह भी पता चला है कि पिछले डेढ़ साल में राज 100 से ज्यादा पोर्न फिल्में बना चुके थे जिससे उन्हें खूब कमाई हुई थी। पुलिस का यह भी कहना है कि राज कुंद्रा जांच में उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं।
डेटा डिलीट किया गया है
मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बहुत सारा डेटा पहले से डिलीट कर दिया गया है जिसे कि रिकवर करने में समय लगेगा लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से उसे रिकवर कर लिया जाएगा।