Business

क्रिप्टोकरेंसी: चीन के एक फैसले से फीकी पड़ी बिटक्वाइन की चमक, जानिए कितना हुआ दाम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 23 Jun 2021 12:25 PM IST

सार

बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है। बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है। 

आज भारत में बिटक्वाइन की कीमत
– फोटो : iStock

ख़बर सुनें

अप्रैल में 64,600 अमेरिकी डॉलर (48.5 लाख रुपये) तक पहुंचने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को लेकर उठाए गए कदमों की वजह से बिटक्वाइन का दाम पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। बिटक्वाइन जनवरी के बाद पहली बार औंधे मुंह गिरकर 30,000 डॉलर के नीचे आ गया।

मौजूदा समय में बिटक्वाइन 33,850.82 डॉलर का चल रहा है। यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से एक बिटक्वाइन की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। मालूम हो कि बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है। बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह आज 1.34 लाख करोड़ डॉलर है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.53 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा टोटल क्रिप्टो मार्केट वॉल्युम पिछले 24 घंटे में 148.92 अरब डॉलर रहा है जोकि 9.37 फीसदी ज्यादा है।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
इथेरियम – 2000.41 डॉलर 
डॉजक्वाइन – 0.211 डॉलर 
बाइनेंस क्वाइन – 284.86 डॉलर 
टेथर- 1.00 डॉलर 
स्रोत: coinmarketcap.com 

इसलिए आई गिरावट
दरअसल, चीन के सेंट्रल बैंक ने सोमवार को कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर कड़ाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद ही क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई हैृ। चीन के सेंट्रल बैंक यानी पीपुल्स बैंक ऑफ चाइन के बयान के तुरंत बाद ही बिटक्वाइन का भाव दो सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने सभी बैंकों और पेमेंट फर्मों के साथ हुई बैठक में कहा है कि वो अपने ग्राहकों के खातों की जांच करें और पता लगाएं कि कौन क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े लेनदेन कर रहा है। सेंट्रल बैंक ने तुरंत उनके पेमेंट चैनल को बंद करने को कहा है। 

चीन में 2017 से वर्चुअल करेंसी पर बैन
चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC), एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना और पोस्टल सेविंग्स बैंक ऑफ चाइना भी इस बैठक में शामिल रहे। चीन ने साल 2017 से ही वर्चुअल करेंसी पर बैन लगा रखा है। 

विस्तार

अप्रैल में 64,600 अमेरिकी डॉलर (48.5 लाख रुपये) तक पहुंचने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को लेकर उठाए गए कदमों की वजह से बिटक्वाइन का दाम पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। बिटक्वाइन जनवरी के बाद पहली बार औंधे मुंह गिरकर 30,000 डॉलर के नीचे आ गया।

मौजूदा समय में बिटक्वाइन 33,850.82 डॉलर का चल रहा है। यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से एक बिटक्वाइन की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। मालूम हो कि बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है। बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह आज 1.34 लाख करोड़ डॉलर है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.53 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा टोटल क्रिप्टो मार्केट वॉल्युम पिछले 24 घंटे में 148.92 अरब डॉलर रहा है जोकि 9.37 फीसदी ज्यादा है।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

इथेरियम – 2000.41 डॉलर 

डॉजक्वाइन – 0.211 डॉलर 

बाइनेंस क्वाइन – 284.86 डॉलर 

टेथर- 1.00 डॉलर 

स्रोत: coinmarketcap.com 

इसलिए आई गिरावट

दरअसल, चीन के सेंट्रल बैंक ने सोमवार को कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर कड़ाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद ही क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई हैृ। चीन के सेंट्रल बैंक यानी पीपुल्स बैंक ऑफ चाइन के बयान के तुरंत बाद ही बिटक्वाइन का भाव दो सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने सभी बैंकों और पेमेंट फर्मों के साथ हुई बैठक में कहा है कि वो अपने ग्राहकों के खातों की जांच करें और पता लगाएं कि कौन क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े लेनदेन कर रहा है। सेंट्रल बैंक ने तुरंत उनके पेमेंट चैनल को बंद करने को कहा है। 

चीन में 2017 से वर्चुअल करेंसी पर बैन

चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC), एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना और पोस्टल सेविंग्स बैंक ऑफ चाइना भी इस बैठक में शामिल रहे। चीन ने साल 2017 से ही वर्चुअल करेंसी पर बैन लगा रखा है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
videsh

यूरोप: संयुक्त राष्ट्र मानविधाकार परिषद में म्यामांर प्रतिनिधित्व पर छिड़ी बहस

आरबीआई आंकड़ा: सालाना आधार पर बैंक कर्ज 5.74 प्रतिशत और जमा 9.73 बढ़ी
15
Business

आरबीआई आंकड़ा: सालाना आधार पर बैंक कर्ज 5.74 प्रतिशत और जमा 9.73 बढ़ी

14
Desh

22 जून : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

खुलकर जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में जन्मे जातक, रहते हैं हमेशा बेफिक्र
14
Astrology

खुलकर जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में जन्मे जातक, रहते हैं हमेशा बेफिक्र

13
Desh

तुर्की की नई चाल: पाकिस्तानी लड़ाकू विमान राफेल और मिग-29 के साथ कर रहे युद्धाभ्यास, भारत को टक्कर देने की तैयारी!

13
Business

LPG Booking Discount: जल्द खत्म हो रहा है पेटीएम का शानदार ऑफर, सिर्फ नौ रुपये में मिल सकता है गैस सिलिंडर

12
Business

RBI Penalty: तीन सहकारी बैंकों पर केंद्रीय बैंक ने लगाया 23 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण

12
Business

सरकार का फैसला: सेंट्रल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक में 51 फीसदी हिस्सा बेचेगा केंद्र

12
videsh

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में महसूस किए गए भूकंप झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5

12
Entertainment

हॉलीवुड: 'स्टार ट्रेक' और 'ट्वाइलाइट जोन' फेम अभिनेत्री जोआन लिनविल का निधन

To Top
%d bloggers like this: