पीटीआई, कोलकाता
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 19 Aug 2021 12:04 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार शाम 7 बजे से शाम 7.10 बजे के बीच विमान हाइजैक करने को लेकर धमकी भरा फोन कॉल आया। कॉल बंगाली भाषा में थी और जिसने कॉल किया उसने अपना नाम शांत बिस्वास बताया था।
पुलिस ने कहा कि वे उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिसने कॉल कर धमकी दी और आगे बताया कि उसने कॉल यह कहते हुए डिस्कनेक्ट कर दिया कि वह मजाक कर रहा था।
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉल किस फ्लाइट से की गई और इसका ब्योरा अभी पता नहीं चल पाया है। जाहिर सी बात है अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा है और ऐसे धमकी भरे कॉल सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर सकते हैं।