न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 13 Oct 2021 10:03 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना जांच करता स्वास्थ्यकर्मी
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
त्यौहार के मौसम में भी कोरोना के मामलों को लेकर लगातार राहत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 22,844 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,07,653 सक्रिय मरीज बचे हैं। जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी से ऊपर दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
