वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 22 Jun 2021 01:37 PM IST
सार
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। रूस, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। रूस में तो कोरोना के नए मामलों ने सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। राष्ट्रपति पुतिन फिर से टीकाकरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
– फोटो : फाइल फोटो
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है। सोमवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं । कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।’
रूस में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि रूस में बीते 24 घंटों में 17,378 नए मामले और 440 लोगों की मौतें हुई हैं। हालात पर चिंता जताते हुए पुतिन ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीनेशन ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।
ब्रिटेन में ठंड में फिर लग सकता है लॉकडाउन
वहीं ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,284 नए मामले मिले। साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में नवंबर दिसंबर में स्थिति गंभीर हो सकती है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
विस्तार
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है। सोमवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं । कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।’
रूस में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि रूस में बीते 24 घंटों में 17,378 नए मामले और 440 लोगों की मौतें हुई हैं। हालात पर चिंता जताते हुए पुतिन ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीनेशन ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।
ब्रिटेन में ठंड में फिर लग सकता है लॉकडाउन
वहीं ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,284 नए मामले मिले। साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में नवंबर दिसंबर में स्थिति गंभीर हो सकती है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
नेपाल: पीएम ओली के बेतुके बोल, कहा- योग की उत्पत्ति भारत में नहीं, नेपाल में हुई
-
डब्ल्यूएचओ ने बढ़ाई चिंता: कहा- भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन कम असरदार
-
एक और शिगूफा: इमरान खान बोले- कश्मीर मुद्दा सुलझ जाए, पाकिस्तान को नहीं होगी परमाणु बम की जरूरत