videsh

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: रूस में नए वैरिएंट से स्थिति गंभीर, सरकार दूसरी बार लोगों को टीका लगवाने की कर रही तैयारी

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 22 Jun 2021 01:37 PM IST

सार

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। रूस, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। रूस में तो कोरोना के नए मामलों ने सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। राष्ट्रपति पुतिन फिर से टीकाकरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है।  सोमवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं । कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।’ 

रूस में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि रूस में बीते 24 घंटों में 17,378 नए मामले और 440 लोगों की मौतें हुई हैं।  हालात पर चिंता जताते हुए पुतिन ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीनेशन ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।

ब्रिटेन में ठंड में फिर लग सकता है लॉकडाउन
वहीं ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,284 नए मामले मिले। साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में नवंबर दिसंबर में स्थिति गंभीर हो सकती है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

विस्तार

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है।  सोमवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं । कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।’ 

रूस में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले

बता दें कि रूस में बीते 24 घंटों में 17,378 नए मामले और 440 लोगों की मौतें हुई हैं।  हालात पर चिंता जताते हुए पुतिन ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीनेशन ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।

ब्रिटेन में ठंड में फिर लग सकता है लॉकडाउन

वहीं ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,284 नए मामले मिले। साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में नवंबर दिसंबर में स्थिति गंभीर हो सकती है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

19
Entertainment

पांच खबरें: प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा का निधन और इंडियन आइडल से बाहर हुए सवाई भट्ट

17
Desh

Coronavirus Live: 88 दिनों में सबसे कम मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे में 1422 मरीजों ने गंवाई जान

16
videsh

यूरोप: संयुक्त राष्ट्र मानविधाकार परिषद में म्यामांर प्रतिनिधित्व पर छिड़ी बहस

14
Desh

बदलाव: आज से लागू हुई नई टीकाकरण नीति, जानिए क्या है खास और किन लोगों को मिलेगा इसका सीधा फायदा

14
videsh

चीन: भारतीय दूतावास में हुए योग कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक चीनी नागरिक

14
videsh

नेपाल: बाढ़ से तबाही में अब तक 18 की मौत, 21 अन्य लापता

14
Entertainment

EXCLUSIVE: ‘अमर उजाला’ से बोलीं विद्या बालन, ‘सामाजिक बदलाव ने बदली सिनेमा में महिलाओं की कहानियां’

14
Sports

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालीं 10 टीमें

14
Business

डीटीपीए: टैक्स प्रोफेशनलों को संशोधित नए आईटी पोर्टल में आ रहीं कई समस्याएं 

14
Business

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिए संकेत: अर्थव्यवस्था उबारने के लिए केंद्र दे सकता है और राहत

13
Desh

रियायत: उत्तर प्रदेश में आज से खुले होटल-रेस्टोरेंट्स तो दिल्ली में पार्क, जानें अपने शहर में अनलॉक का हाल

13
Desh

महाराष्ट्र के 'दशरथ मांझी': घर में गहरा रहा था जल संकट, दंपती ने 22 दिन में खोद दिया 20 फीट कुआं

To Top
%d bloggers like this: