स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 23 Jul 2021 12:41 AM IST
सार
तनु ने बेहतरीन खेल के साथ इसे एकतरफा जीत में तब्दील कर दिया और फाइनल में बेलारूस की वेलेरिया मिकित्सिच को चैंपियनशिप में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत की युवा पहलवान तनु ने कैडेट विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। तनु ने शानदर प्रदर्शन जारी रखते हुए अंक गंवाए बिना 43 किलोग्राम वर्ग में खिताब अपने नाम किया। वहीं प्रिया ने बेलारूस की सेनिया पटापोविच को 5-0 से हराकर 73 किलोग्राम वर्ग में खिताब जीता।
शुरुआत में तनु बेरंग दिखाई दे रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने हरफनमौला खेल के साथ इसे एकतरफा जीत में तब्दील कर दिया और बेलारूस की वेलेरिया मिकित्सिच को चैंपियनशिप में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
तनु की चार मुकाबलों से यह तीसरी जीत थी। तनु इस इवेंट में विश्व चैंपियन बनने वाली तीसरी भारतीय हैं, इससे पहले अमन गुलिया (48 किग्रा) और सागर जगलान (80 किग्रा) ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत को इतिहास में पहली बार टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाया है।
साथ ही अमन गुलिया (48 किग्रा) और सागर जगलान (80 किग्रा) ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत को इतिहास में पहली बार टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाया। अन्य भारतीय, वर्षा ने 65 किग्रा वर्ग में तुर्की की डुयगु जनरल के खिलाफ हार से जीत के साथ कांस्य पदक जीता।
शनिवार को कोमल विश्व खिताब के लिए भी दौड़ में होंगी क्योंकि वह बेलारूस की स्वियातलाना कटेंका को हराकर 46 किग्रा फाइनल में पहुंची हैं। उनका सामना अजरबैजान की रुजाना मामाडोवा से होगा। नितिका (61 किग्रा) और हर्षिता (69 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गईं।
विस्तार
भारत की युवा पहलवान तनु ने कैडेट विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। तनु ने शानदर प्रदर्शन जारी रखते हुए अंक गंवाए बिना 43 किलोग्राम वर्ग में खिताब अपने नाम किया। वहीं प्रिया ने बेलारूस की सेनिया पटापोविच को 5-0 से हराकर 73 किलोग्राम वर्ग में खिताब जीता।
शुरुआत में तनु बेरंग दिखाई दे रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने हरफनमौला खेल के साथ इसे एकतरफा जीत में तब्दील कर दिया और बेलारूस की वेलेरिया मिकित्सिच को चैंपियनशिप में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
तनु की चार मुकाबलों से यह तीसरी जीत थी। तनु इस इवेंट में विश्व चैंपियन बनने वाली तीसरी भारतीय हैं, इससे पहले अमन गुलिया (48 किग्रा) और सागर जगलान (80 किग्रा) ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत को इतिहास में पहली बार टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाया है।
साथ ही अमन गुलिया (48 किग्रा) और सागर जगलान (80 किग्रा) ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत को इतिहास में पहली बार टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाया। अन्य भारतीय, वर्षा ने 65 किग्रा वर्ग में तुर्की की डुयगु जनरल के खिलाफ हार से जीत के साथ कांस्य पदक जीता।
शनिवार को कोमल विश्व खिताब के लिए भी दौड़ में होंगी क्योंकि वह बेलारूस की स्वियातलाना कटेंका को हराकर 46 किग्रा फाइनल में पहुंची हैं। उनका सामना अजरबैजान की रुजाना मामाडोवा से होगा। नितिका (61 किग्रा) और हर्षिता (69 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गईं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Tokyo Olympics: खेल गांव में कोरोना का कहर, दो एथलीट समेत चार लोग संक्रमित
-
यादों में: जब आधुनिक ओलंपिक के जनक कूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो 62.40 करोड़ में हुआ नीलाम
-
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में कोरोना का डर, उद्घाटन समारोह में सिर्फ 44 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा