एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 11 Aug 2021 11:47 AM IST
रेखा बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जिनकी एक झलक पाने का करोड़ों प्रशंसक इंतजार करते हैं। उनके अभिनय से लेकर उनकी अदायगी तक का हर कोई कायल है। रेखा का बॉलीवुड सफर बहुत ही शानदार रहा है। बहुत ही कम उम्र में रेखा ने फिल्म जगत में कदम रखा था। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में आज के जमाने में कई ऐसे कलाकार हैं जो रेखा को अपनी प्रेरणा मानते हैं और उनकी तरह ही बॉलीवुड में सफल होने के सपने देखते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की ये सदाबहार अभिनेत्री कभी भी एक्टिंग क्षेत्र में नहीं आना चाहती थीं।
आम जिंदगी जीना चाहती थीं रेखा
रेखा ने बहुत ही कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने के साथ-साथ अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाई। आज की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के मुंह से शायद ये बात सुनने मात्र से प्रशंसकों का दिल टूट जाए कि वो अभिनय की वो अभिनय की दुनिया में कभी नहीं आना चाहती थीं। लेकिन इस बात का खुलासा खुद रेखा ने एक मीडिया बातचीत के दौरान किया। उन्होने बताया कि वो एक आम महिला की तरह ही अपना जीवन बिताना चाहती थीं।
