न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 19 Sep 2021 12:59 AM IST
सार
सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक चंडीगढ़ में रहेंगे और पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह शनिवार रात या रविवार सुबह तक तय कर लिया जाएगा। इस पद के लिए सुनील जाखड़ फ्रंट रनर हैं, अन्य में अंबिका सोनी, विजय इंदर सिंगला शामिल हैं।
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद, कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर संपन्न हुई। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी ने बैठक में भाग लिया।
सूत्रों ने बताया कि ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक चंडीगढ़ में रहेंगे और पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह शनिवार रात या रविवार सुबह तक तय कर लिया जाएगा। इस पद के लिए सुनील जाखड़ फ्रंट रनर हैं, अन्य में अंबिका सोनी, विजय इंदर सिंगला शामिल हैं। लेकिन कांग्रेस उनके (नए सीएम) नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।’
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक हुई।सूत्रों के मुताबिक बैठक में 79 विधायक शामिल हुए। हालांकि इस बैठक से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बनाई। बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव हुए। विधायक दल की बैठक में हाईकमान को नया सीएम चुनने का फैसला सौंपा गया है। अब सोनिया गांधी नए मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काबिलियत के साथ विधानमंडल का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी सरकार पंजाब को दी। पंजाब के सामने की चुनौतियों को उन्होंने सामना किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के बाद अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
हाईकमान करेगा नए मुख्यमंत्री का फैसला
कांग्रेस भवन में 79 विधायकों की मौजूदगी में पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला विधायक दल ने हाईकमान पर छोड़ दिया है। अब पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस्तीफे के साथ नए मुख्यमंत्री को चुनने का फैसला भी हाईकमान पर छोड़ दिया है।
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद, कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर संपन्न हुई। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी ने बैठक में भाग लिया।
सूत्रों ने बताया कि ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक चंडीगढ़ में रहेंगे और पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह शनिवार रात या रविवार सुबह तक तय कर लिया जाएगा। इस पद के लिए सुनील जाखड़ फ्रंट रनर हैं, अन्य में अंबिका सोनी, विजय इंदर सिंगला शामिल हैं। लेकिन कांग्रेस उनके (नए सीएम) नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।’
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक हुई।सूत्रों के मुताबिक बैठक में 79 विधायक शामिल हुए। हालांकि इस बैठक से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बनाई। बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव हुए। विधायक दल की बैठक में हाईकमान को नया सीएम चुनने का फैसला सौंपा गया है। अब सोनिया गांधी नए मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काबिलियत के साथ विधानमंडल का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी सरकार पंजाब को दी। पंजाब के सामने की चुनौतियों को उन्होंने सामना किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के बाद अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
हाईकमान करेगा नए मुख्यमंत्री का फैसला
कांग्रेस भवन में 79 विधायकों की मौजूदगी में पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला विधायक दल ने हाईकमान पर छोड़ दिया है। अब पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस्तीफे के साथ नए मुख्यमंत्री को चुनने का फैसला भी हाईकमान पर छोड़ दिया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
aicc, aicc observers, ambika soni, captain amarinder singh, captain amarinder singh resignation, congress meeting today, India News in Hindi, kc venugopal, Latest India News Updates, Meeting at rahul gandhi residence, punjab congress, Rahul Gandhi
-
गणेश विसर्जन पर 16 डूबे: मप्र में सात बच्चों की मौत, यूपी में पांच व महाराष्ट्र में दो लापता, दो को बचाया
-
कायम नहीं रहा रिकॉर्ड: शनिवार को 85.2 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगी थी 2.5 करोड़
-
कांग्रेस : सोशल मीडिया डिपार्टमेंट ने प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की मांग की