Business

कर्ज गारंटी योजना के दायरे में सरकार ने 27 अन्य क्षेत्रों को किया शामिल

RBI ने दिया झटका, खारिज की मुथूट फाइनेंस की IDBI म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

सरकार ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) का दायरा बढ़ाकर उसमें स्वास्थ्य और 26 अन्य क्षेत्रों को शामिल किया है। इन क्षेत्रों की पहचान कामत समिति ने की थी। नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) ने ईसीएलजीएस 2.0 योजना के क्रियान्वयन के लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किया है। सरकार ने इस महीने की शुरुआत में 2.65 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज के तहत योजना की घोषणा की थी। 

पांच साल होगी कर्ज की मियाद
बयान के अनुसार, ‘ईसीएलजीएस 2 के तहत जिन इकाइयों के ऊपर 29 फरवरी 2020 की स्थिति के अनुसार, एक महीने या उससे कम समय के दौरान बकाया 50 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये तक के कर्ज हैं, वे इसके लिए पात्र होंगी।’ ईसीएलजीएस 2.0 के तहत उपलब्ध कराए गए कर्ज की मियाद पांच साल होगी। इसमें 12 महीने के लिए मूल राशि के लौटाने को लेकर छूट होगी।

बयान में कहा गया है कि, ‘ये इकाइयां या कर्जदार कुल बकाया कर्ज का 20 फीसदी तक अतिरिक्त ऋण ले सकते हैं। यह पूरी तरह से बिना किसी गारंटीशुदा आपात कर्ज सुविधा (जीईसीएल) होगी जिसके लिए कर्जदार कोई गारंटी देने की जरूत नहीं है। ईसीएलजीएस 2.0 के अलावा यह भी निर्णय किया गया है कि ईसीएलजीएस 1.0 का लाभ उन इकाइयों को दिया जाएगा जिस पर कुल बकाया कर्ज (केवल कोष आधारित) 29 फरवरी 2020 तक 50 करोड़ रुपये तक हो। लेकिन वे पूर्व में 250 करोड़ रुपये से अधिक के सालाना कारोबार के कारण पात्र नहीं थे।’ 

अन्य मानदंडों में कोई बदलाव नहीं
इसके लिए अन्य मानदंड और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बयान के अनुसार 12 नवंबर तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 61 लाख एमएसएमई को 2.05 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए। हालांकि कर्ज वितरण 1.52 लाख करोड़ रुपये थे। रिजर्व बैंक द्वारा गठित कामत समिति ने कर्ज पुनर्गठन को लेकर जिन क्षेत्रों की पहचान की है, उनमें बिजली, निर्माण, रियल एसटेट, कपड़ा, औषधि, लॉजिस्टिक, सीमेंट, वाहन कल-पुर्जे तथा होटल, रेस्तरां एवं पर्यटन शामिल हैं। 

सरकार ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) का दायरा बढ़ाकर उसमें स्वास्थ्य और 26 अन्य क्षेत्रों को शामिल किया है। इन क्षेत्रों की पहचान कामत समिति ने की थी। नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) ने ईसीएलजीएस 2.0 योजना के क्रियान्वयन के लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किया है। सरकार ने इस महीने की शुरुआत में 2.65 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज के तहत योजना की घोषणा की थी। 

पांच साल होगी कर्ज की मियाद

बयान के अनुसार, ‘ईसीएलजीएस 2 के तहत जिन इकाइयों के ऊपर 29 फरवरी 2020 की स्थिति के अनुसार, एक महीने या उससे कम समय के दौरान बकाया 50 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये तक के कर्ज हैं, वे इसके लिए पात्र होंगी।’ ईसीएलजीएस 2.0 के तहत उपलब्ध कराए गए कर्ज की मियाद पांच साल होगी। इसमें 12 महीने के लिए मूल राशि के लौटाने को लेकर छूट होगी।

बयान में कहा गया है कि, ‘ये इकाइयां या कर्जदार कुल बकाया कर्ज का 20 फीसदी तक अतिरिक्त ऋण ले सकते हैं। यह पूरी तरह से बिना किसी गारंटीशुदा आपात कर्ज सुविधा (जीईसीएल) होगी जिसके लिए कर्जदार कोई गारंटी देने की जरूत नहीं है। ईसीएलजीएस 2.0 के अलावा यह भी निर्णय किया गया है कि ईसीएलजीएस 1.0 का लाभ उन इकाइयों को दिया जाएगा जिस पर कुल बकाया कर्ज (केवल कोष आधारित) 29 फरवरी 2020 तक 50 करोड़ रुपये तक हो। लेकिन वे पूर्व में 250 करोड़ रुपये से अधिक के सालाना कारोबार के कारण पात्र नहीं थे।’ 

अन्य मानदंडों में कोई बदलाव नहीं
इसके लिए अन्य मानदंड और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बयान के अनुसार 12 नवंबर तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 61 लाख एमएसएमई को 2.05 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए। हालांकि कर्ज वितरण 1.52 लाख करोड़ रुपये थे। रिजर्व बैंक द्वारा गठित कामत समिति ने कर्ज पुनर्गठन को लेकर जिन क्षेत्रों की पहचान की है, उनमें बिजली, निर्माण, रियल एसटेट, कपड़ा, औषधि, लॉजिस्टिक, सीमेंट, वाहन कल-पुर्जे तथा होटल, रेस्तरां एवं पर्यटन शामिल हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

कादंबिनी पत्रिका के संपादक राजीव कटारा का कोरोना से निधन

13
videsh

हिमाचल के गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड की संसद में ली संस्कृत में शपथ

13
videsh

द्वीपों पर घुसपैठ करने की घटनाओं पर जापान ने चीन से जताया विरोध

12
Entertainment

अर्जुन रामपाल का जन्मदिन और भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजी जाएगी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू, पांच बड़ी खबरें

12
Desh

मुंबई हमले की 12वीं बरसी आज,  शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि 

12
videsh

माराडोना को विदाई देने उमडे़ फैन्स, घर के बाहर लगा फुटबॉल प्रेमियों का जमावड़ा

12
Entertainment

फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं खेसारी लाल यादव, तस्वीरों में देखें शानदार बॉडी

RBI ने दिया झटका, खारिज की मुथूट फाइनेंस की IDBI म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना
11
Business

जीडीपी में दूसरी तिमाही सिर्फ 7.8 प्रतिशत गिरावट, बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान

11
Desh

कोरोना वायरस: प्रदूषण से दोगुनी हुई कोरोना मरीजों की मृत्युदर

11
videsh

मंगल ग्रह पर 4 अरब साल पहले आई थी भयानक बाढ़, वैज्ञानिकों ने किया दावा

11
Desh

हैदराबाद: पुलिस इंस्पेक्टर के बैंक लॉकर से 34 लाख रुपये नकद और 9 लाख के जेवर बरामद

To Top
%d bloggers like this: