अभिनेता संदीप नाहर की आत्महत्या की खबर ने बॉलीवुड और टेलिविजन इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है। संदीप की अचानक मौत पर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कल तक जो एक्टर इतने बिंदास नजर आते थे, उन्होंने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। लोगों को संदीप बाहर से जैसे दिख रहे थे, सच्चाई उसके ठीक विपरीत थी।
करीब दो साल से परेशान थे संदीप नाहर, काम खत्म कर घर लौटने में लगता था डर
By
Posted on