09:43 AM, 30-Nov-2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज राज्यों के साथ कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर सुबह 10.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे।
08:41 AM, 30-Nov-2021
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कुल चार विदेशी यात्री संक्रमित
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक और विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में अब कुल चार संक्रमित हो गए हैं।
08:37 AM, 30-Nov-2021
पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से 1000 यात्री मुंबई पहुंचे
अधिकारियों के अनुसार पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से कम से कम 1,000 यात्री मुंबई पहुंचे।
07:50 AM, 30-Nov-2021
ओमिक्रॉन का खतरा: नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुबह 10.30 बजे राज्यों के साथ करेंगे बैठक
दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का डर बढ़ता जा रहा है। जहां कई देशों ने विदेशी उड़ानों के आने पर रोक लगाने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी करनी शुरू कर दी हैं, वहीं भारत में राज्य स्वतंत्र तौर पर इससे जुड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच बेंगलुरु ग्रामीण के जिला स्वास्थ्य अफसर टिप्परस्वामी ने कहा कि बेंगलुरु आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, उन्हें सात दिन अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। सात दिन बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी 598 ऐसे विदेशी यात्री निगरानी में रखे गए हैं।
टिप्परस्वामी ने आगे कहा, “हमने केरल और महाराष्ट्र से बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट और वैक्सिनेशन रिपोर्ट के बेंगलुरु आ रहे यात्रियों के मुद्दे पर भी चर्चा की। हमने पहले ही एयरलाइंस को अनिवार्य तौर पर यात्रियों की इन रिपोर्ट्स की जांच के लिए कह दिया है। इनके बिना किसी भी यात्री को सफर नहीं करने देने के निर्देश दिए गए हैं।”
