एजेंसी, पुरी।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 04 Jan 2022 03:02 AM IST
सार
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नववर्ष पर भारी भीड़ से बचने के लिए मंदिर को बंद किया गया था। हालांकि, इस दौरान मंदिर के अंदर पुजारियों और सेवकों द्वारा अनुष्ठान जारी रहे।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
संक्रमण के सबसे अधिक 151 नए मामले खुर्दा जिले में आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इस जिले का हिस्सा है। नए मरीजों में 47 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2,355 हो गई है जबकि 10,45,109 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 2.93 करोड़ से अधिक लोग कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवा चुके हैं जबकि 2.1 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए पूरे राज्य में 939 विशेष सत्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अधिकारी के मुताबिक, सरकार ने इस महीने के अंत तक टीकाकरण अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
तीन दिन बाद खुला जगन्नाथ मंदिर
31 दिसंबर से तीन दिनों तक बंद रहने के बाद प्रतिष्ठित श्री जगन्नाथ मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुल गया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नववर्ष पर भारी भीड़ से बचने के लिए मंदिर को बंद किया गया था। हालांकि, इस दौरान मंदिर के अंदर पुजारियों और सेवकों द्वारा अनुष्ठान जारी रहे। फिलहाल कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भक्तों के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है।