स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 02 May 2020 04:01 AM IST
एथलेटिक्स फेडरेशन
– फोटो : ट्विटर
कोरोना के चलते एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने अब ऑनलाइन फैसलों को मान्यता देने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए एएफआई अपने संविधान में संशोधन करेगी। इसके लिए शनिवार को विशेष आमसभा की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। इसमें फैसला लिया जाएगा कि इस तरह की विशेष परिस्थितियों में एएफआई की वार्षिक आमसभा (एजीएम), विशेष आमसभा (एसजीएम), कार्यकारिणी (एक्जीक्यूटिव काउंसिल) के अलावा कोई भी महत्वपूर्ण बैठक (चयन समिति आदि) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जा सकेगा। एएफआई के इस कदम को दूसरे खेल संघ भी अपनाने की तैयारी में हैं।
एथलीटों का बदला जाएगा कैलेंडर : शनिवार को होने वाली एसजीएम में एथलीटों का कैलेंडर भी बदला जाएगा। अप्रैल-मई का पहला हिस्सा कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद इस हिस्से के कुछ महत्वपूर्ण कंपटीशन को दूसरे हिस्से में सितंबर-अक्तूबर में जगह दी जाएगी। फेडरेशन अब सितंबर से सत्र शुरू करने की तैयारी में है। दिसंबर से ओलंपिक क्वालिफाइंग शुरू होंगे।
यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स रद्द
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने अगले वर्ष एक से सात अगस्त को त्रिनिदाद व टोबैगो में होने वाले यूथ कॉमनवेल्थ खेल रद्द कर दिए हैं। ऐसा एक साल के लिए आगे बढ़ाए गए टोक्यो ओलंपिक की तिथियों से टकराने के चलते किए गया है। फेडरेशन ने कहा है कि अब इन खेलों को 2023 में कराने की योजना है, लेकिन आयोजन का पहला मौका त्रिनिदाद टोबैगो को दिया जाएगा। अगर यह देश मेजबानी का इच्छुक नहीं रहता है तो किसी अन्य देश को मौका दिया जाएगा।
कोरोना के चलते एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने अब ऑनलाइन फैसलों को मान्यता देने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए एएफआई अपने संविधान में संशोधन करेगी। इसके लिए शनिवार को विशेष आमसभा की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। इसमें फैसला लिया जाएगा कि इस तरह की विशेष परिस्थितियों में एएफआई की वार्षिक आमसभा (एजीएम), विशेष आमसभा (एसजीएम), कार्यकारिणी (एक्जीक्यूटिव काउंसिल) के अलावा कोई भी महत्वपूर्ण बैठक (चयन समिति आदि) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जा सकेगा। एएफआई के इस कदम को दूसरे खेल संघ भी अपनाने की तैयारी में हैं।
एथलीटों का बदला जाएगा कैलेंडर : शनिवार को होने वाली एसजीएम में एथलीटों का कैलेंडर भी बदला जाएगा। अप्रैल-मई का पहला हिस्सा कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद इस हिस्से के कुछ महत्वपूर्ण कंपटीशन को दूसरे हिस्से में सितंबर-अक्तूबर में जगह दी जाएगी। फेडरेशन अब सितंबर से सत्र शुरू करने की तैयारी में है। दिसंबर से ओलंपिक क्वालिफाइंग शुरू होंगे।
यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स रद्द
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने अगले वर्ष एक से सात अगस्त को त्रिनिदाद व टोबैगो में होने वाले यूथ कॉमनवेल्थ खेल रद्द कर दिए हैं। ऐसा एक साल के लिए आगे बढ़ाए गए टोक्यो ओलंपिक की तिथियों से टकराने के चलते किए गया है। फेडरेशन ने कहा है कि अब इन खेलों को 2023 में कराने की योजना है, लेकिन आयोजन का पहला मौका त्रिनिदाद टोबैगो को दिया जाएगा। अगर यह देश मेजबानी का इच्छुक नहीं रहता है तो किसी अन्य देश को मौका दिया जाएगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
दुनिया में 35 लाख संक्रमित, 2.47 लाख लोगों की मौत, रूस में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 10 हजार मरीज
-
मानसिक स्वास्थ्य के लिए अमेरिकी अभिनेत्री एमा स्टोन का अनूठा अभियान
-
कोरोना संकटः दफ्तरों में साथ काम करने की संस्कृति नहीं होगी खत्म, पर बदलनी होगी रणनीति