स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 18 May 2021 08:39 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राफेल नडाल 817 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष दस में रहने का जिम्मी कोनर्स (816) का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। सर्वाधिक 948 हफ्तों तक दुनिया के शीर्ष दस टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रहने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है।
आंद्रे आगासी (747) चौथे और जोकोविच (683) पांचवें नंबर पर हैं। सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में नडाल तीसरे नंबर पर कायम हैं। जोकोविच पहले और दानिल मेदवेदेव दूसरे नंबर पर हैं। नडाल ने 26 फीसदी समय पहले नंबर पर, 71 फीसदी दूसरे और 79 फीसदी समय तीसरे नंबर पर गुजारा।
