अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Nov 2020 04:57 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की एक लाख महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त करने की योजना बनाई है। अगले दस महीनों में इन महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, रोजगार से जोड़ने, नैनो इंटरप्रेन्योरशिप और संचार कौशल जैसे विषयों में 70 घंटे की ट्रेनिंग करवायी जाएगी। इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी, जिनकी कोविड-19 के चलते नौकरी प्रभावित हुई होगी।
केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, वंचित महिलाओं को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। यह ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट करवाएगी। इसके लिए डिजिटल साक्षरता पर आधारित पाठ्यक्रम भी तैयार किया गया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी का कहना है कि कोविड-19 के चलते भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में यह ट्रेनिंग बेहद कारगर होगी और इससे देश को अगले चरण में अनलॉक करने मेें मदद मिलेगी।
रोजगार से जोड़ने का बेहतर माध्यम
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सीईओ, एमडी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ई स्किल इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट वंचित महिलाओं की अजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए काम करेगा, जो तकनीकी कौशल व ज्ञान में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
सार
रोजगार से जोड़ने की, अगले दस महीनों में 70 घंटों का मिलेगा प्रशिक्षण
विस्तार
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की एक लाख महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त करने की योजना बनाई है। अगले दस महीनों में इन महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, रोजगार से जोड़ने, नैनो इंटरप्रेन्योरशिप और संचार कौशल जैसे विषयों में 70 घंटे की ट्रेनिंग करवायी जाएगी। इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी, जिनकी कोविड-19 के चलते नौकरी प्रभावित हुई होगी।
केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, वंचित महिलाओं को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। यह ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट करवाएगी। इसके लिए डिजिटल साक्षरता पर आधारित पाठ्यक्रम भी तैयार किया गया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी का कहना है कि कोविड-19 के चलते भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में यह ट्रेनिंग बेहद कारगर होगी और इससे देश को अगले चरण में अनलॉक करने मेें मदद मिलेगी।
रोजगार से जोड़ने का बेहतर माध्यम
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सीईओ, एमडी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ई स्किल इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट वंचित महिलाओं की अजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए काम करेगा, जो तकनीकी कौशल व ज्ञान में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारतीय नागरिकता दिलाने में दो विधायकों का नाम आया
-
दावा: चीन में उइगरों के साथ वैसा ही सलूक, जैसा अलकायदा गैर मुस्लिमों के साथ करता है
-
बाबरी मामले में फैसला देने वाले पूर्व न्यायाधीश की सुरक्षा बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार