टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 11 Aug 2021 01:45 PM IST
सार
फेसबुक एक नंबर खिसकर दूसरे नंबर पर चला गया है, जबकि फेसबुक मैसेंजर को काफी नुकसान हुआ है। अब फेसबुक मैसेंजर पांचवे नंबर पर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
TikTok अब दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला सोशल मीडिया एप बन गया है। टिकटॉक ने डाउनलोडिंग के मामले में फेसबुक एप को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी दावा बिजनेस जर्नल Nikkei Asia ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
नई लिस्ट में टिकटॉक पहले नंबर पर, फेसबुक दूसरे नंबर पर, व्हाट्सएप तीसरे नंबर, इंस्टाग्राम चौथे नंबर पर और फेसबुक मैसेंजर पांचवे नंबर पर है। फेसबुक मैसेंजर 2019 में पहले नंबर पर था और टिकटॉक चौथे नंबर पर था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 के बाद यह दूसरा मौका है जब टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले सोशल मीडिया एप की लिस्ट में टॉप पर है। बता दें कि 2019 में टिकटॉप सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले एप की लिस्ट में चौथे नंबर पर था। फेसबुक एक नंबर खिसकर दूसरे नंबर पर चला गया है, जबकि फेसबुक मैसेंजर को काफी नुकसान हुआ है। अब फेसबुक मैसेंजर पांचवे नंबर पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन में टिकटॉक का कुल व्यूज यूट्यूब के व्यूज से अधिक है। साल 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोडेड टॉप-10 एप की लिस्ट में सात अमेरिकी एप हैं जिनमें से चार तो केवल फेसबुक के ही हैं और ये चार व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर हैं। TikTok को यह फायदा व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी और कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हुआ है, हालांकि Nikkei Asia ने डाउनलोडिंग की कुल संख्या नहीं बताई है।