Tech

उत्पीड़न और स्पैम पर लगाम: गूगल ड्राइव में लोगों को ब्लॉक करने के लिए नई सुविधा

एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 25 Jul 2021 12:36 AM IST

गूगल ड्राइव पर नई सुविधा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : unsplash.com

ख़बर सुनें

यदि आप नहीं चाहते कि गूगल ड्राइव में कोई व्यक्ति आपके साथ फाइल साझा करे तो अब आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे। टेक दिग्गज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह गूगल ड्राइव में लोगों को ब्लॉक करने के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहा है। यह एक ऐसा कदम है जो मंच पर संभावित उत्पीड़न और स्पैम को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

द वर्ज के मुताबिक, गूगल ड्राइव अब उपयोगकर्ताओं के लिए अन्य खातों को उनके साथ फाइलें साझा करने से रोकने की क्षमता जोड़ रहा है। यह सुविधा आगामी दो सप्ताह में शुरू हो रही है। इस सुविधा में एक यूजर द्वारा अन्य यूजर को ब्लॉक करते ही यह पहले यूजर की ड्राइव में से ब्लॉक किए गए यूजर की पुरानी फाइलें भी हटा देगा। गूगल के सपोर्ट पेज के मुताबिक, किसी भी उपयोगकर्ता को ब्लॉक करने का विकल्प दिखाई देगा। उस पर राइट-क्लिक करते ही ड्राइव में साझा किए गए अन्य यूजर को ब्लॉक किया जा सकता है। यदि उसे दोबारा जोड़ना है तो अनब्लॉक की सुविधा भी रहेगी। 

कई शिकायतों के बाद लिया फैसला
यह विचार गूगल में उस वक्त आया जब एक समाचार आउटलेट की रिपोर्ट में बताया गया कि किसी यूजर ने अपने डिस्क से एक अपमानजनक फोल्डर किसी साथी से साझा किया। इसमें आपत्तिजनक तस्वीरें थीं जिनसे निपटने का पीड़ित यूजर के पास कोई स्थायी विकल्प नहीं था। इस तरह के और भी कई उदाहरण देखने में आने के बाद गूगल ने यह नया विकल्प देने का फैसला लिया।

विस्तार

यदि आप नहीं चाहते कि गूगल ड्राइव में कोई व्यक्ति आपके साथ फाइल साझा करे तो अब आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे। टेक दिग्गज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह गूगल ड्राइव में लोगों को ब्लॉक करने के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहा है। यह एक ऐसा कदम है जो मंच पर संभावित उत्पीड़न और स्पैम को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

द वर्ज के मुताबिक, गूगल ड्राइव अब उपयोगकर्ताओं के लिए अन्य खातों को उनके साथ फाइलें साझा करने से रोकने की क्षमता जोड़ रहा है। यह सुविधा आगामी दो सप्ताह में शुरू हो रही है। इस सुविधा में एक यूजर द्वारा अन्य यूजर को ब्लॉक करते ही यह पहले यूजर की ड्राइव में से ब्लॉक किए गए यूजर की पुरानी फाइलें भी हटा देगा। गूगल के सपोर्ट पेज के मुताबिक, किसी भी उपयोगकर्ता को ब्लॉक करने का विकल्प दिखाई देगा। उस पर राइट-क्लिक करते ही ड्राइव में साझा किए गए अन्य यूजर को ब्लॉक किया जा सकता है। यदि उसे दोबारा जोड़ना है तो अनब्लॉक की सुविधा भी रहेगी। 

कई शिकायतों के बाद लिया फैसला

यह विचार गूगल में उस वक्त आया जब एक समाचार आउटलेट की रिपोर्ट में बताया गया कि किसी यूजर ने अपने डिस्क से एक अपमानजनक फोल्डर किसी साथी से साझा किया। इसमें आपत्तिजनक तस्वीरें थीं जिनसे निपटने का पीड़ित यूजर के पास कोई स्थायी विकल्प नहीं था। इस तरह के और भी कई उदाहरण देखने में आने के बाद गूगल ने यह नया विकल्प देने का फैसला लिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

जानना जरूरी: महामारी के बीच बच्चों की मनोस्थिति के बारे में जानें, उनसे बात करें

15
Sports

Tokyo Olympics: दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, भारत बनाम न्यूजीलैंड पुरुष हॉकी मुकाबला जारी

14
Desh

टीबीएएल: अपाचे हेलिकॉप्टर के लिए 100वां फ्यूसलाज टाटा बोइंग एयरोस्पेस ने सौंपा

13
Sports

Tokyo Olymipcs: चीन ने जीता टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक, यांग ने लगाया गोल्ड मेडल पर 'निशाना'

13
Desh

फिर बढ़ा संक्रमण: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 39 हजार से ज्यादा नए मामले, 546 लोगों ने गंवाई जान

13
videsh

अमेरिका: 2022 में अमेरिकी संसद के लिए उम्मीदवार बनेंगी भारतीय मूल की श्रीना कुरानी

13
Desh

मणिपुर हाईकोर्ट: राज्य सरकार ने एनएसए के तहत गिरफ्तार हुए पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को किया रिहा

13
Desh

24 जुलाई : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

13
Entertainment

Raj Kundra Case : बहन शिल्पा शेट्टी के समर्थन में आईं शमिता, लिखा- ‘यह समय भी बीत जाएगा’

12
Entertainment

चुपके-चुपके: सरेआम इस डायरेक्टर ने धर्मेंद्र और अमिताभ को लगा दी थी फटकार, ये था पूरा माजरा

12
Business

खुशखबर: बोर्ड डायरेक्टर्स के लिए पर्सनल लोन के नियमों में आरबीआई ने किया बदलाव, पांच करोड़ तक ले सकेंगे लोन

To Top
%d bloggers like this: