videsh

इराक: बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास गिरे रॉकेट, ईरान पर आरोप

पीटीआई, बगदाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 08 Jul 2021 07:27 PM IST

सार

इराक की राजधानी बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में और उसके आसपास बृहस्पतिवार सुबह कई रॉकेट आकर गिरे जिससे कुछ नुकसान होने की खबर है । इराकी सुरक्षा बलों ने बताया कि इस जोन में अमेरिकी दूतावास स्थित है। अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार बताया है। 

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे

ख़बर सुनें

इराकी सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि दो कत्यूशा रॉकेट राष्ट्रीय सुरक्षा भवन के पास और ग्रीन जोन के भीतर खुले प्रांगण में गिरे। तीसरा रॉकेट पास के रिहायशी इलाके में गिरा जिससे एक नागरिक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार तड़के हुए इस हमले से पहले पश्चिमी इराक और सीरिया में सीमा के पास अमेरिकी सैनिकों के अड्डों पर भी दो अलग-अलग हमले हुए थे। यहां पर अमेरिका नीत गठबंधन बल तैनात हैं। 

पूर्वी सीरिया में बुधवार को ड्रोन से किए गए एक हमले को नाकाम कर दिया गया था जबकि 14 रॉकेट पश्चिमी इराक के अल-असद वायुसैनिक अड्डे पर आकर जिससे दो कर्मियों को हल्की चोटें आईं। ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब अमेरिकी सैनिकों और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है और जब बगदाद और वाशिंगटन इराक से विदेशी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा पर बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिका ने इसके लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार बताया है। इनमें से ज्यादातर रॉकेट हमले थे जिन्होंने बगदाद में अमेरिकी मौजूदगी और इराक में सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। अल असद वायु सैनिक अड्डे पर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी पूर्व में अज्ञात संगठन ने ली है। इसने कहा कि यह इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए संदेश है ‘हम आपको अपनी जमीन से हराकर लौटने पर मजबूर करेंगे।’

विस्तार

इराकी सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि दो कत्यूशा रॉकेट राष्ट्रीय सुरक्षा भवन के पास और ग्रीन जोन के भीतर खुले प्रांगण में गिरे। तीसरा रॉकेट पास के रिहायशी इलाके में गिरा जिससे एक नागरिक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार तड़के हुए इस हमले से पहले पश्चिमी इराक और सीरिया में सीमा के पास अमेरिकी सैनिकों के अड्डों पर भी दो अलग-अलग हमले हुए थे। यहां पर अमेरिका नीत गठबंधन बल तैनात हैं। 

पूर्वी सीरिया में बुधवार को ड्रोन से किए गए एक हमले को नाकाम कर दिया गया था जबकि 14 रॉकेट पश्चिमी इराक के अल-असद वायुसैनिक अड्डे पर आकर जिससे दो कर्मियों को हल्की चोटें आईं। ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब अमेरिकी सैनिकों और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है और जब बगदाद और वाशिंगटन इराक से विदेशी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा पर बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिका ने इसके लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार बताया है। इनमें से ज्यादातर रॉकेट हमले थे जिन्होंने बगदाद में अमेरिकी मौजूदगी और इराक में सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। अल असद वायु सैनिक अड्डे पर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी पूर्व में अज्ञात संगठन ने ली है। इसने कहा कि यह इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए संदेश है ‘हम आपको अपनी जमीन से हराकर लौटने पर मजबूर करेंगे।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

भूकंप : तजाकिस्तान में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

14
Desh

Coronavirus Live: पिछले 24 घंटे में मिजोरम में मिले 301 नए केस, 3674 मरीजों का चल रहा इलाज

13
Desh

7 जुलाई : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

13
videsh

पाकिस्तान: राष्ट्रपति आरिफ ने अलापा राग- भारत पर आतंकी हमले करवाने का लगाया आरोप

13
Sports

Copa America: अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को शूटआउट में हराया, फाइनल में ब्राजील से होगी टक्कर

12
Desh

नई पारी की शुरुआत: नए मंत्री संभाल रहे अपने मंत्रालय का कामकाज, अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव ने शुरू किया काम

12
Sports

टोक्यो ओलंपिक: पांच खेलों में बेटियों पर ही होगा दारोमदार, जानें कौन हैं सभी भारतीय महिला खिलाड़ी

Business

कार्रवाई: 14 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, नियमों का कर रहे थे उल्लंघन

11
Sports

भारतीय क्रिकेट टीम का गब्बर

11
videsh

बढ़ेगा तनाव: ईरान ने शुरू किया यूरेनियम संवर्धन, प्रभावित होगी विएना में संधि वार्ता

11
Desh

पढ़ें 7 जुलाई के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

To Top
%d bloggers like this: