टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 22 Jul 2021 10:27 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
ख़बर सुनें
गुरुवार की शाम को पेटीएम, जोमैटो, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और प्ले स्टेशन नेटवर्क जैसी कई इंटरनेट आधारित सेवाएं डाउन हो गईं। यह समस्या भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के सामने आई। अभी इसके पीछे की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि ऐसा अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते हुआ है।
इंटनेट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली अकामाई टेक्नोलॉजीज ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि हम सक्रिय रूप से इसकी जांच कर रहे हैं। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार समस्या गुरुवार रात करीब 8.55 बजे आई, जो पांच मिनट में ही बड़े स्तर पर पहुंच गई।