न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिसपुर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 18 Sep 2021 10:57 AM IST
सार
पुलिस के ऊपर आतंकियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो आंतकी मार गिराए गए। पुलिस को उनके पास से दो पिस्टल व ग्रैनेड बरामद हुए हैं।
असम पुलिस (प्रतीकात्मक)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
असम के कोकराझार में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उल्तापनी में नए आतंकी संगठन यूनाइटेड लिब्रेशन ऑफ बोडोलैंड के कैंप का भंडाफोड़ किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देर रात गश्त के दौरान आतंकी कैंप की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की सूचना मिलते ही आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों की गोली लगने से मौत हो गई। स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास से दो पिस्टल व ग्रैनेड बरामद किए गए हैं।